राज्य
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार सुबह 11 बजे 2 मिनट के लिए मध्य प्रदेश में सायरन बजाया गया। सायरन बजते ही लोगों को रोक कर मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया। भाेपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस अभियान में शामिल हुए। उन्होंने दुकान के बाहर गोले बनाए। भोपाल के अलावा इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, समेत सभी शहरों में जनप्रतिनिधि और अफसर सड़क पर उतरे। हर जगह 2 मिनट का सायरन बजाकर लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया गया।