गुना में 3 घंटे छत से बरसे पत्थर गुना में एक युवक ने 3 घंटे तक उत्पात मचाया। उसने शहर के व्यस्त बाजार सराफा में दो मंजिला मकान से पत्थर बरसाने लगा। पुलिस जब मौके पर पहुंची ताे वह छत से कूदने की धमकी देने लगा। दो थानों की पुलिस उसे पकड़ने के लिए परेशान होती रही। पुलिस ने समझा-बुझाकर उसे नीचे उतारा और गिरफ्तार कर लिया। युवक मानसिक रूप से बीमार है। परिजन उसका इलाज करा रहे हैं। 11 जिलों में होली पर गेर-जुलूस नहीं निकलेंगे CM शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही। इंदौर भोपाल समेत 11 जिलों में रोजाना 20 से ज्यादा केस आ रहे हैं। इसलिए यहां होली पर गेर और जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। त्योहार पर मामूली संख्या में ही इकट्ठा हो पाएंगे। शादी और अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों में भी आने वाले लोगों की संख्या सीमित ही रहेगी। भोपाल में गरज-चमक के साथ आंधी-बारिश मध्यप्रदेश में पिछले पांच दिनों मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार को भी फिर मौसम ने करवट ली। राजधानी में दिनभर बादल छाए रहे। शाम करीब 6 बजे गरज-चमक और आंधी के साथ तेज बारिश हुई। वहीं सागर में तेज आंधी के झोंके से पेड़ गिरे। मौसम विभाग के अनुसार होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलाें में भी गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। खंडवा में भी दिनभर बादल छाए रहे। 3 करोड़ रुपए के गोल्ड बिस्किट जब्त DRI की इंदौर टीम ने सोमवार को सोने की तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीआरआई के खुफिया विंग को सूचना मिली थी कि धार-इंदौर राजमार्ग से तीन लोग सफेद रंग की हुंडई क्रेटा कार में सोने के बिस्किट ला रहे हैं। इस पर टीम ने गाड़ी रोक कर तलाशी ली गई तो सीट के नीचे सोने के 69 बिस्किट मिले। हर बिस्किट का वजन 100 ग्राम है। 4 दमोह - कांग्रेस ने अजय टंडन को दिया टिकट मोह विधानसभा सीट पर अजय टंडन कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे. पार्टी ने इसकी अधिकृत घोषणा कर दी है. टंडन पर पार्टी ने तीसरी बार भरोसा जताया है. उन्हें तीसरी बार दमोह विधानसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है.उनका मुकाबला कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गये राहुल लोधी से होगा. लोधी यहां के सिटिंग विधायक थे. 5 अपशकुन है फटे कपड़े पहनना - उषा ठाकुर मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर को फटे कपड़े पहनना अपशकुन लगता है. वो लड़कियों को नसीहत देना भी नहीं भूलीं कि उन्हें मर्यादा में रहना चाहिए. केन और बेतवा नदियों को जोड़ने पर पन्ना टाइगर रिजर्व तबाह हो जाएगा कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोमवार को यह आशंका जताई कि केन और बेतवा नदियों को जोड़ने के कारण मध्य प्रदेश का पन्ना बाघ अभयारण्य तबाह हो जाएगा.नदियों को जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर होने से पहले, पूर्व पर्यावरण मंत्री रमेश ने कहा कि उन्होंने इस विषय पर दस वर्ष पहले विकल्पों के सुझाव दिए थे जिन्हें नजरंदाज कर दिया गया. मध्य प्रदेश में एक कंपनी ने 28 कर्मचारियों को गिफ्ट में दिया वन BHK मकान मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के पास इंडस्ट्रियल एरिया पीथमपुर की टेक्सटाइल कंपनी प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड ने 25 हजार रुपए तक वेतन पाने वाले अपने 28 कर्मचारियों का सपना पूरा करते हुए सभी को सागौर कुटी की टाउनशिप में वन बीएचके रो हाउस गिफ्ट में दिए हैं. इस घर की पूरी कीमत कंपनी ही चुकाएगी और कंपनी के 28 कर्मचारियों में 14 महिलाएं भी शामिल हैं.