1 संगम ट्रस्ट द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजेश तिवारी ने कहा कि होली केवल रंगों को खेलने वाला त्योहार नहीं है यह आपसी भाईचारा ,अपनी सस्कृत और संस्कारो का त्योहार है । संगम ट्रस्ट के द्वारा राज्य अतिथि गृह , सर्किट हाउस में आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ राजेश तिवारी ने कहा की होली के त्यौहार को हम सभी चीजों को भूलकर एक दूसरे को गले लगाते हैं . समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव और एबीकेएम के प्रदेश अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि आज सैकड़ों किलोमीटर दूर जब हम लोग अपनों के बीच अपनी मिट्टी की बात करते है तो एहसास होता है की संगम एक संस्था नही एक परिवार है ।उन्होंने कहा आप सभी जब अपनों के साथ बैठते हैं और अपनों की भावनाओं को समझते हैं तब ही जाकर संगम की परिकल्पना पूरी होती है । मुख्य रूप से आलोक सिन्हा , रंजीता सिंह ,शशिकांत दुबे, आचार्य शशिकांत ,भजन गायक बृजेश शुक्ला,संजय थापा सहित कई लोगों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में संगम ट्रस्ट के लोग उपस्थित रहे। 2 उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होने वाली मुलाकात भी कैंसिल हो गई है। प्रधानमंत्री समेत अन्य मंत्रियों से मिलने दिल्ली जा रहे सीएम तीरथ रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाये गए है। उनका दिल्ली दौरा निरस्त हो गया है। दिल्ली जाने से पहले सीएम की कोरोना जांच हुई थी। पीएम से मिलने वालों को कोरोना जांच करना जरूरी है। 22 मार्च को सीएम का दिल्ली जाने का कार्यक्रम था। 23 मार्च को पीएम मोदी से शिष्टाचार मुलाकात तय थी। 25 को देहरादून वापसी का कार्यक्रम था। सीएम तीरथ ने ने स्वंय ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। कहा कि उन्होंने स्वंय को आइसोलेट कर लिया है। बीते दिनों सीएम के सम्पर्क में आये लोगों के चिन्हीकरण की भी समस्या पैदा हो गयी है 3 ज्ञानसू स्थित ष्माँ गंगा वेडिंग प्वाइंटष् में पालिका सभाषद श्रीमती सविता भट्ट के नेतृत्व में ज्ञानसू उत्तरकाशी शहर की महिलाओं द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण जी, विशिष्ट अतिथि पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने उपस्थित महिलाओं के साथ होली मिलन में प्रतिभाग कर सामाजिक सद्भाव एवं आपसी भाईचारे के पावन महापर्व ष्होलीष् पूर्व अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। यहां उपस्थित महिलाओं को होली मिलन पर बधाई देकर पूर्व विधायक सजवाण जी ने कहा कि आज के दौर में अधिकतर महिलाएं घर गृहस्थी के काम में बंधी रहती है, भले ही वैश्विक पटल पर महिलाओं की पुरुषों के बराबर सामाजिक भागीदारी मानी जाती रही हो, किन्तु पहाड़ी क्षेत्रों और सुदूर ग्रामीण अंचलों में कामकाजी महिलाओं की दिनचर्या काफी कठिन होती है। 4 लालकुआ के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन कुमार चौहान ने मलिन बस्तियों का दौरा किया और वहां लोगों की समस्याओं को सुना साथी ही जल्दी समस्याओं से निजात दिलाने का लोगों को आश्वासन भी दिया।आपको बता दें कि पवन चौहान ने क्षेत्र में दौरा किया तो अनेक लोगों ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया इस क्रम में उन्होंने नगीना कॉलोनी, बजरी कंपनी, तथा शाखा स्कूल के पास लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने का वादा किया 5 प्रदेश के सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, खादी ग्रामोद्योग एवं लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम विभाग मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी विधान सभा क्षेत्र में केन्द्र पोषित, राज्य सैक्टर, जल जीवन मिशन तथा बाहय सहायतित पेयजल निगम तथा जल संस्थान की विभिन्न निर्माणाधीन तथा प्रस्तावित पेयजल योजनाओं की विभागीय अधिकारियों के साथ विधान सभा कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 6 रुड़की पहुँचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मीडिया कर्मियों पर हुए हमले की घोर निंदा करते हुए कहा कि जो आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ में नही आए उसमे पुलिस की बड़ी लापरवाही मानी जाएगी हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में बदमाश खुलेआम घूम रहे है पर कई दिन बीत जाने के बाद भी चौथे स्तम्भ पर हमला करने वाले आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ में नही आ पाए जिससे साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इस वक्त उत्तराखंड पुलिस कितनी सुस्त है आज एक कार्यक्रम के दौरान रूड़की के ढंडेरा पहुँचे सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पिछले चार दिन पहले मीडिया कर्मियों पर खनन के लिए कवरेज करने के दौरान हुए हमले पर उत्तराखंड पुलिस और सरकार पर कटाक्ष करते हुए यह बात कही 7 उत्तराखण्ड के आपदा प्रबंधन एंव पुनर्वास मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत को आपदा प्रबंधन एंव पुनर्वास मंत्रालय का नया जिम्मा मिलने के बाद धन सिंह रावत ने पहली बार पौड़ी पहुंचकर जिले के अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन एंव पुनर्वास की बैठक ली और आपदा प्रबंधन तंत्र की नब्ज टटोली धन सिंह रावत ने इस बैठक में कई अहम फैसले भी प्रदेश स्तर पर लिये धन सिंह रावत ने बताया कि आपदा प्रबंधन तंत्र को मजबूती देने के लिये अब प्रदेश की करीब 7200 ग्राम सभाआंे मंे आपदा का प्रशिक्षण ग्राम प्रहरियों और महिला मंगल दल को दिया जायेगा बाईट-धन सिंह रावत, आपदा प्रबंधन एंव पुनर्वास मंत्री उत्तराखण्ड 8 उत्तराखंड में 0 टोलरेंस के दावे करने वाली भाजपा सरकार में पत्रकारों पर शोषण अभद्रता ओर फर्जी मुकदमे जैसे मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं.. कभी माफियाओं द्वारा पत्रकारों से साथ मारपीट का मामले तो कभी पुलिस द्वारा पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे और पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार अभद्रता जैसे मामले सामने आने अब आम से हो गए.. ताजा मामला उधम सिंह नगर के रुद्रपुर के सिडकुल चौकी क्षेत्र का मामला है..जहां दो पक्षों के मारपीट का मामला था.. जिसको कवरेज करने के लिए रुद्रपुर के कुछ पत्रकार पहुंचे और कैमरा चलता देख पुलिस बोखला उठी और पुलिस ने पत्रकारों के साथ अभद्रता और पत्रकार भरत शाह के साथ मुकदमा दर्ज कर लिया..जिस से उत्तराखंड के पत्रकारों में काफी आक्रोश है