Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Mar-2021

लोकतंत्र की स्थापना के सात दशक के अनुभव के बाद आपराधिक कानून में संशोधन की तैयारी कर ली गई है, यानी आईपीसी, सीआरपीसी, इंडियन एविडेंस एक्ट और एनडीपीएस एक्ट में संशोधन के सुझाव देश के सभी आईपीएस अफसरों से मांगे गए हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने एक पत्र जारी कर ये सुझाव मांगे हैं। मप्र के 250 आईपीएस अफसरों ने अपना-अपना पक्ष तैयार कर पुलिस मुख्यालय भेज दिया है। यहां सुझावों की समीक्षा कर जल्द ही फाइनल रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी जाएगी। इसके बाद ही कानूनों में संशोधन का निर्णय तय मानदंडों के अनुरूप लिया जाएगा। मप्र में का दायरा बढ़ाया जा रहा है। राजस्व ग्राम और पटवारी हल्के के करीब स्थित वनग्रामों को लिंक करके छोटे व आदिवासी किसानों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि अभी तक उन्हें कोई लाभ नहीं मिलता था। वनग्राम में ज्यादातर किसान पट्‌टाधारी हैं, जिन्हें सरकार की ओर से पट्‌टे दिए गए हैं। प्रदेश में करीब पौने चार सौ नगरीय निकायों से हर दिन 218.36 करोड़ लीटर सीवेज निकल रहा है। इसमें से करीब 165 करोड़ लीटर सीवेज सीधे नदी-तालाबों में मिल रहा है। इसका कारण प्रदेश में सिर्फ 27 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और 26 फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (एफएसटीपी) ही काम हर रहे हैं। जबकि 79 निर्माणाधीन या बनने हैं। यह खुलासा नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के तहत केंद्रीय और राज्य प्रदूषण बोर्ड को मप्र के नगरीय विकास विभाग की ओर से दी गई जानकारी में हुआ। शहर में चोर गिरोह के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है, ैच् ऑफिस के पीछे पटेल नगर में दिनदहाड़े चोरी हो गई। चोर गिरोह प्रॉपर्टी कारोबारी के मकान के ताले चटका कर 45 तोला सोना, 10 लाख रुपए नकद, हीरे की अंगूठी समेत 30 लाख का माल चुरा ले गए। वारदात शनिवार दोपहर 2रू30 से 4 बजे के बीच पटेल नगर की है। चोरी का पता शाम को परिवार के लौटने पर चला। अंदर सामान बिखरा पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि होली को लेकर आज क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में फैसला किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने 8वीं तक के स्कूल 1 अप्रैल से नहीं खुलने के संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से कोरोना केस बढ़ रहे हैं, उससे नहीं लगता कि छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोले जा सकते हैं। इसे लेकर भी जल्द बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को लेकर भी एक बार फिर बैठक की जाएगी। हटा के बहुचर्चित देवेंद्र चैरसिया हत्याकांड में पथरिया विधायक के पति फरार आरोपी गोविंद सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। आरोपी को संरक्षण देने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। अब तक पुलिस सात लोगों के खिलाफ फरार आरोपी को संरक्षण देने के तहत प्रकरण दर्ज कर चुकी है। इसके अलावा पुलिस फरार गोविंद सिंह से जुड़े लोगों के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल निकाल रही है। कॉल डिटेल के आधार पर सायबर सेल लोकेशन ट्रेस करने की कवायद की जा रही है। विश्व जल दिवस पर सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में जल शक्ति अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसी समारोह में प्रधानमंत्री की मौजूदगी में केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए (एमओए) मेमोरंडम ऑफ एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस एमओए पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान हस्ताक्षर करेंगे। एमओए पर हस्ताक्षर होने के साथ ही परियोजना के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में युवती के साथ हुए कथित यौन शोषण मामले में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि शिकायत झूठी है। मामले की जांच हो गई है। ऐसी कोई घटना नहीं हुई। शर्मा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। प्रदेश अध्यक्ष से पहले मामले में जांच से पहले ही पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेंद्र शर्मा समेत अन्य पदाधिकारियों ने कहा था कि ऐसी घटना होने पर संदेह है। इससे पहले एक युवती ने आरोप लगाया था कि बीजेपी दफ्तर स्थित नानाजी देशमुख लाइब्रेरी में जाती थी। वहां 12 मार्च को वह बुजुर्ग पास आकर छेड़छाड़ की थी। दक्षिण भारत के कुछ मंदिरों में ड्रेस कोड होता है, लेकिन अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर में भक्तों के लिए कोई ड्रेस कोड नहीं होगा। महिलाएं और पुरुष घर में और बाहर पहनने वाले सामान्य कपड़ों में भगवान के दर्शन करने आ सकते हैं। ये बात राम मंदिर के ट्रस्टी चंपत राय ने मीडिया से चर्चा के दौरान कही। वह बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए थे।