शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे । जहां वह कांग्रेस कमेटी की ओर से लोकतंत्र सम्मान दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए । गौरतलब है कि 20 मार्च 2020 को भाजपा ने कमलनाथ की सरकार गिरा कर अपनी सरकार बनाई थी । कांग्रेस ने इस दिन को लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मनाया । शहर कांग्रेस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष आसिफ जकी , कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने बताया कि भाजपा ने धन बल के आधार पर कांग्रेस विधायकों को खरीद कर मध्यप्रदेश में अपनी सरकार बनाई थी । लेकिन वहीं दूसरी ओर कमलनाथ ने संविधान की रक्षा करते हुए अपने पद से इस्तीफा देकर उसकी रक्षा की । इसलिए कांग्रेस ने इस दिन को सम्मान दिवस के रूप में मनाया । और मिंटो हॉल पहुंचकर गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । बाइट - आसिफ जकी , कार्यवाहक जिलाध्यक्ष कांग्रेस बाइट - कुणाल चौधरी , कांग्रेस विधायक