राज्य
सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अमलोरी प्रोजेक्ट में CBI टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया। CBI की टीम ने यहां सुबह करीब 9 बजे डेरा डाले हुए है। CBI और सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इन्स्टीट्यूट के एक्सपर्ट्स सदस्यों की संयुक्त टीम ने सुबह के समय प्रोजेक्ट में कई अलग-अलग जगहों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की है। इसमें पुराने GM ऑफिस के पास स्थित स्टोर, सीएचपी के पास सेल्स डिपार्टमेंट के दफ्तर, कोल स्टॉक सेक्शन के दफ्तर और कोयला के नापतौल करने वाले कांटा (वे-ब्रिज) में टीमें एक साथ पहुंचीं।