राज्य
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजधानी भोपाल के स्मार्ट पार्क में पत्रिका समाचार पत्र के कर्पूर चन्द्र कुलिश की स्मृति में पारिजात का पौधा लगाया। इसके बाद उन्होंने फावड़े से मिट्टी डाली और पौधे में पानी दिया। कहा जाता है कि पारिजात वृक्ष को देवराज इंद्र ने स्वर्ग में लगाया था. इसके फूल सफेद रंग के और छोटे होते हैं. ये फूल रात में खिलते हैं और सुबह पेड़ से ही झड़ जाते हैं. यह फूल पश्चिम बंगाल का राजकीय पुष्प है।