1 भोपाल डीआईजी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी भोपाल डीआईजी इरशाद वली के खिलाफ पांच हजार रुपये का ज़मानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.इसी के साथ मध्यप्रदेश राज्य मानव अधिकार आयोग ने उन्हें तलब किया है.मामला पुलिस के खिलाफ एक महिला के साथ मारपीट का है.इस मामले में बार-बार रिमाइंडर के बावजूद इरशाद अली ने आयोग को जवाब पेश नहीं किया.वली को अब 31 मार्च को आयोग में स्वयं उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना होगा. 2 एमपी में कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 1140 नए संक्रमित मिले हैं। इंदौर में आंकड़ा एक बार फिर 300 के पार पहुंच गया है। यहां 2 महीने 26 दिन बाद 302 केस मिले हैं। इसी तरह, भोपाल में 3 महीने 7 दिन बाद एक दिन में 203 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 3 प.बंगाल के रण में CM शिवराज शुक्रवार को सीएम शिवराज बंगाल के दौरे पर पहुंचे और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ उनकी पार्टी पर जमकर हमला बोला. बंगाल के मोयना विधानसभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए CM शिवराज सिंह ने कहा बीजेपी के उम्मीदवार यहां पर क्रिकेटर हैं, टीएमसी का विकेट गिर जाएगा. उन्होंने ममता बनर्जी की पार्टी TMC और दीदी के भी नये मायने गढ़ दिये. 4 फटी जींस पर कमल पटेल ने किया तीरथ सिंह रावत का समर्थन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी जींस वाले बयान पर मचे घमासान में अब एमपी भी कूद पड़ा है. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने तीरथ सिंह के बयान का समर्थन किया कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित होकर फटी जींस पहनने का चलन बढ़ा है.देश प्रदेश की लड़कियों को मर्यादा में रहने की जरूरत है. साथ ही प्रदेश में दुष्कर्म और महिला अपराध बढ़ने के पीछे एक बड़ी वजह लड़कियों के पहनावे को भी बताया.म 5 MP भाजपा ऑफिस में कथित यौन शोषण मामले में भाजपा का बचाव मध्यप्रदेश भाजपा ऑफिस में कथित यौन शोषण मामले से प्रदेश की सियासत गरमा गई है। जांच शुरू होने से पहले ही BJP के प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेंद्र शर्मा ने दावा किया है कि 200 स्क्वायर फीट के कमरे में लाइब्रेरी है, जिसमें 10-12 लाेग बैठते हैं। सुबह 11 बजे तो घटना होना संभव नहीं, फिर भी जांच की जा रही है। पूरे ऑफिस में CCTV लगे हैं, लाइब्रेरी में भी कैमरा है। 6 कल हो सकता है कांग्रेस उम्मीदवार के नाम का ऐलान दमोह विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के नाम का ऐलान कल यानि शनिवार को हो सकता है.पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ) के घर हुई बैठक में इस सीट के लिए दो नाम का पैनल तैयार किया गया है.वो दोनों नाम लेकर कमलनाथ दिल्ली रवाना हो गए हैं. 7 MP में आज फिर बारिश! मध्यप्रदेश की राजधानी समेत कई हिस्सों में गुरुवार से लगातार बारिश या बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी गरज चमक के साथ बारिश और ओले एवं बिजली गिरने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार रात के बाद मौसम साफ हो सकता है।