महिला आयोग के कामों में अड़चन डाल कर अपराधियों को आंकड़ों में वृद्धि की जिम्मेदार है प्रदेश सरकार । यह बात आज एक प्रेस वार्ता के दौरान महिला आयोग के अध्यक्ष शोभा ओझा ने कही। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नारी सुरक्षा जैसे गंभीर मामले में प्रदेश सरकार उसका प्रशासन और राज्य का पुलिस तंत्र ना केवल असंवेदनशील है। बल्कि पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है । महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाओं के ऐसे कई मामले उजागर हुए हैं जब सत्ताधारी भाजपा के नेताओं विधायकों और यहां तक कि मंत्रियों के परिजनों और रिश्तेदारों के नाम भी सामने आए हैं । उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नारी सुरक्षा के नाम पर चुप्पी साधे हुए हैं ।