पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है । उन्होंने कहा कि जिस तरह से मध्यप्रदेश में कोरोना के आंकड़े सामने आए हैं , देश में कोरोना के बढ़ते आंकड़े के मामलों को लेकर महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश का नंबर आया है , निश्चित तौर पर यह भयावह है , हमें कोरोना की गंभीरता को समझना होगा । लेकिन आज मध्यप्रदेश में मेलों का आयोजन हो रहा है , मुख्यमंत्री ख़ुद भीड़ भरे कार्यक्रमों में जा रहे हैं , लगातार नियमों का उल्लंघन हो रहा है। एक तरफ़ जहाँ आमजन के लिए 10 बजे के बाद तमाम प्रतिबंध है , वही प्रदेश में शराब की दुकाने देर रात तक चालू है , यह सब हमें सोचना होगा। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार में कानून व्यवस्था को भी कोरोना हो गया है लगातार हत्याएं ,अपराध ,अपहरण व दरिंदगी की घटनाएं हो रही है।छतरपुर के हमारे ब्लॉक अध्यक्ष की सरेआम हत्या कर दी गयी , लगातार अपराधिक घटनाएं घट रही है ,यह सब चिंता का विषय है। आज बहन -बेटियों के साथ प्रतिदिन दरिंदगी की घटनाएं घट रही है।