राज्य
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ गुरुवार को शासकीय हमीदिया अस्पताल पहुंचे । जहां उन्होंने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। इस अवसर पर उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी वैक्सीन लगवाएं। कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन का ड़ोज लग रहा था , जिसके चलते हमारा नंबर नहीं आया था । इसलिए हमने वैक्सीन नहीं लगवाई और जैसे ही हमारा नंबर आया । तो उन्होंने ख़ुद अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का ड़ोज लगवाया ।