कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए भोपाल और इंदौर में बुधवार से रात्रि कफ्र्यू लागू कर दिया गया है। इसका समय रात 10 से सुबह 6 बजे तक रहेगा। वहीं जबलपुर और ग्वालियर शहर में रात दस बजे से सभी दुकानें तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है। समीक्षा बैठक में तय किया गया कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल व खरगोन जिले में होली उत्सव के दौरान कहीं कोई सामूहिक कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे। घरेलू कलह में एक रिक्शा चालक ने ऐसा कदम उठाया कि देखने वाले की रूह कांप गई। झगड़े के बाद पत्नी घर छोड़कर चली गई। गुस्से में पति सात साल की मासूम बेटी संग फंदे से झूल गया। दोनों की लाश किराए के कमरे में एक साथ लटकी मिली तो पुलिस भी सन्न रह गई। जानकारी के अनुसार प्रेमसागर चैकी के पीछे लखन केशरवानी का मकान है। एक महीने पहले बेलवा रीवा निवासी रामकृष्ण सोंधिया (35) पत्नी व बेटी सपना (08) के साथ रहने आया था। लखन केशरवानी के मुताबिक रामकृष्ण रिक्शा चलाता था। वह बेटी को पढ़ाने के लिए रीवा से जबलपुर आया था। इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय बेहद सतर्क रहें। ईमेल या मैसेज पर अनजान लिंक को क्लिक न करें। इससे आपके मोबाइल या बैंक खाते में सेंध लगाई जा सकती है। मध्यप्रदेश में रीवा में पदस्थ स्टेट आम्र्ड फोर्स के एक कॉन्स्टेबल के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। ठगों ने उन्हें कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के लिए एक लिंक भेजा। क्लिक करने पर कुछ जानकारी मांगी गई, जिसे भरते ही उनके खाते से तीन लाख रुपए कट गए। ठगी का शिकार हुए शत्रुघ्न पटेल शिकायत लेकर बैंक पहुंचे, लेकिन हड़ताल के चलते उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने रीवा की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल, ठगों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। ग्वालियर में चोरों ने सिंधिया महल को भी नहीं छोड़ा। बदमाशों ने जयविलास पैलेस स्थित रानी महल के रिकॉर्ड रूम को निशाना बनाया। यहां रोशनदान से नीचे उतरे चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़कर फाइलों को खंगाला। साथ ही, एक पंखा, कम्प्यूटर चुरा ले गए। घटना का पता बुधवार दोपहर 12.30 बजे चला, जब सफाई के लिए कर्मचारी ने रिकॉर्ड रूम का ताला खोला। मामले की सूचना दोपहर 2.30 बजे पुलिस को दी गई। झांसी रोड थाना पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव को साथ लेकर जांच की है। 10 साल पहले भी इसी तरह रिकॉर्ड रूम तक चोर पहुंचे थे, तब भी फाइलेें और कुछ पुराना सामान चोरी हुआ था। इंदौर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के पीछे नौ महीने से 13 बाय 30 का यानी कुल 390 वर्ग फीट पर एक तंबू लगाया गया है। जिसमें नीचे की तरफ कुछ सफेद पर्दे, उनके बीच में दो-तीन लाल छोटे पर्दे और ऊपर तिरपाल लगी है। जिसकी कीमत बमुश्किल 15 हजार होगी, लेकिन जानकर अचरज होगा कि इसका किराया चढ़ते-चढ़ते सात लाख रुपए पर पहुंच गया है। किसी ने ध्यान ही नहीं दिया। अब किराए को लेकर टेंट और विभाग के बीच ठन गई है। दमोह विधानसभा सीट पर ठीक एक माह बाद 17 अप्रैल को उपचुनाव होने वाला है। यह उपचुनाव सत्ताधारी बीजेपी के साथ विपक्षी दल कांग्रेस के लिए भी महत्वपूर्ण है। इसकी वजह यह है कि यहां से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार जीता था और उसने दलबदल कर लिया। जिसके चलते उपचुनाव होना है। बीजेपी ने राहुल लोधी को उम्मीदवार घोषित कर दिया है, लेकिन पार्टी अंतर्कलह में उलझी है। सबसे बड़ा खतरा पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया बने हैं। वे खुद तो पर्दे के पीछे हैं, लेकिन बेटे सिद्धार्थ को आगे कर दिया है। रतलाम के बाल चिकित्सालय में बुधवार को उस वक्त सभी हैरान रह गए... जब एक महिला वहां पाकिस्तान का पासपोर्ट लेकर वैक्सीन लगवाने पहुंच गई। महिला का नाम हुसैना रतलामवाला है। महिला का जन्म 8 दिसंबर 1949 को पाकिस्तान में हुआ था। जनवरी-1971 में उनका विवाह रतलाम में हो गया। वे अभी बोहरा बाखल में रह रही हैं। महिला के पास इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान का पासपोर्ट था। केंद्र पर उन्होंने दूसरा दस्तावेज नहीं होने की बात कही। महिला के पासपोर्ट की एंट्री करने के बाद उनको और उनके पति जकीरुद्दीन कालाभाईवाला को टीका लगा दिया गया।