Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Mar-2021

2022 में पूर्ण बहुमत से बनाएंगे सरकार - मदन कौशिक 1 नई जिम्मेदारी मिलने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर माँ गँगा की पूजा और दुग्धाभिषेक किया इस दौरान उनके साथ जिले के कई विधायक और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे जहांप्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने संगठन को मजबूत कर 2022 के चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत दिलाने की बात कही तो वही राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि आज मां गंगा का आशीर्वाद लिया है और कामना करी है कि जो मुझेे जिम्मेदारी मिली है उसको मैं सफलतापूर्वक निभाओ 2 उत्तराखंड में पिछले दिनों लगातार पत्रकारों पर किए गए मुकदमे को लेकर के आईएफडब्ल्यूजे के प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की । प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे हैं आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश अध्यक्ष और एक्सप्रेस मीडिया सर्विस के ब्यूरो चीफ संजय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को एक ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया है कि पिछले दिनों समाचारो को लेकर पत्रकारों पर कई मुकदमे किए गए हैं जिसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर खतरे के रूप में देखा जा रहा है । आईएफडब्ल्यूजे ने कहा मुख्यमंत्री से मांग की है कि पिछले दिनों पत्रकारों पर जो मुकदमे किए गए हैं उनकी न्यायिक जांच कराई जाए उसके बाद ही उस पर कार्यवाही की जाए । 3 सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के नवनियुक्त महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने बुधवार को सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। रणवीर सिंह चौहान ने महानिदेशालय में आयोजित विभागीय अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि सूचना विभाग सरकार की योजनाओं और नीतियों को जनता तक पहुंचाने में सेतु का कार्य करता है। इसमें मीडिया का अहम योगदान है, इसलिए मीडिया तक सूचनाओं का आदान-प्रदान त्वरित गति से होना चाहिए साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति मधुर व्यवहार का विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर अपर निदेशक डॉ.अनिल चन्दोला, संयुक्त निदेशक राजेश कुमार आशिष कुमार त्रिपाठी, उपनिदेशक के.एस. चौहान, नितिन उपाध्याय, सहायक निदेशक रवि बिजारनियां सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 4 पौड़ी जिले 3 विकासखण्डो में विकास कार्य की प्रगति को बडी ही सुस्त चाल के साथ उनके मुकाम तक पहुंचाना तीन विकासखण्ड के खण्ड विकास अधिकारियों को अब मंहगा पडा है जिलाधिकारी से विकास कार्याे की प्रगति के सतोषजनक न होने पर विकासखण्ड बीरोखाल जयहरीखाल और पोखडा के खण्ड विकास अधिकारियों के साथ ही विकास कार्याे से संबधित विभागों को सपष्टीकरण तलब किया है इसके साथ ही साथ सत्पाह के भीतर कार्य प्रगति के निर्देश भी दिये हैं बाईट-विजय कुमार जोगदण्डे, जिलाधिकारी पौड़ी 5 भारत चीन नेपाल से लगी त्रिकोणीय सीमा में धारचूला तहसील के आईटीबीपी सीमा चौकी, गर्ब्यांग के पास धारचूला से गुंजी की ओर जा रहे बोलेरो को इनर लाइन परमिट चेक पोस्ट आइटीबीपी गर्ब्यांग में तैनात कार्मिकों के द्वारा चौक किया गया । चौकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बिना इनर लाइन पास के पाया गया । उक्त व्यक्ति द्वारा पूछताछ में अपना नाम विपिन निवासी द्वारिका, साउथ, दिल्ली बताया गया । उसके द्वारा 03 महीने पूर्व दरभंगा बिहार से जनकपुर नेपाल में प्रवेश किया गया था, और नेपाल में भ्रमण करते हुए दारचूला ( नेपाल ) से धारचूला (भारत) में प्रवेश किया, और इसके पश्चात उक्त सवारी गाड़ी से धारचूला से कालापानी के लिए जा रहा था । सीमा कि सुरक्षा में एक प्रश्न चिन्ह लगता है कि उक्त व्यक्ति वहां तक पहुंच गया और भनक नहीं लगी । 6 रामनगर में पवित्र कुरान शरीफ की आयतों को लेकर भड़काऊ टिप्पणी करने वाले वसीम रिजवी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर सुन्नी मुस्लिम उलेमाओं व जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। बाइट-हसन रजा मिस्बाही(शहर इमाम) 7 धारचूला के बीएसएनल की आए दिन नेटवर्क इंटरनेट लैंडलाइन समस्त लाइने बाधित रहती है सीमांत का यह क्षेत्र काफी संवेदनशील है इस क्षेत्र में कई बार आपदाएं आ चुकी है संचार के साधन ना होने से सही समय पर सही सूचनाएं शासन प्रशासन तक नहीं पहुंचती है परंतु फिर भी शासन प्रशासन मौन व्रत धारण किए हैं।धारचूला के पोस्टल विभाग में कर्मचारी 3 दिन से खाली बैठे हैं दूरस्थ क्षेत्रों की जनता धारचूला आ रही है। और नेटवर्क नहीं है का नारा सुनकर आने जाने का किराया खर्च कर वापस जाने को बाध्य है । बाइट -- मनोज नंगनियाल क्षेत्र पंचायत बाइट -- बीएसएनल सुपरवाइजर परिहार बाइट - रोहित वर्मा पोस्टमास्टर धारचूला 8 खबर यूपी के अमेठी से है जहां अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को सफलता मिलती नजर आ रही है इसी क्रम में थाना जाए के प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय ने संदिग्धों की चेकिंग के दौरान जायस बस अड्डे के पास से दो अभियुक्तों को चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों की निशानदेही पर राजू वर्मा के घर से 5 मोटरसाइकिल व अभियुक्त शिवा के घर से तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई। किसके साथ हुई अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा दो कारतूस 315 बोर के भी बरामद किए गए। बाइट विनोद पाण्डेय एएसपी अमेठी 9 लालकुआ निकटवर्ती क्षेत्र मोटाहल्दू के ग्राम पदमपुर देवलिया में तराई केन्द्रीय वन प्रभाग कि प्रभागीय अधिकारी अभिलाषा सिंह के निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी उमेश चंद्र आर्य ने 7.50 मीटर के दायरे में लगी सोलर फेंसिंग तार और सोलर लाईट का शुभारंभ किया।इस दौरान मौजद ने वन विभाग का आभार व्यक्त किया । बाईट, उमेश चंद्र आर्य वन क्षेत्राधिकारी। बाईट, रमेश चंद्र जोशी ग्राम प्रधान।