राज्य
दमोह उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है । गौरतलब है कि दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था । और वह बीजेपी में शामिल हो गए थे । उनके इस्तीफा देने से सीट रिक्त हो गई थी जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने यहां चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है तो वहीं भाजपा ने बिना देरी किए कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए राहुल सिंह लोधी को अपने अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है । यह जानकारी नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दी है ।