Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Mar-2021

देहरादून । उत्तराखंड में पिछले दिनों लगातार पत्रकारों पर किए गए मुकदमे को लेकर के आईएफडब्ल्यूजे के प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की । प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे हैं आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश अध्यक्ष और एक्सप्रेस मीडिया सर्विस के ब्यूरो चीफ संजय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को एक ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया है कि पिछले दिनों समाचारो को लेकर पत्रकारों पर कई मुकदमे किए गए हैं जिसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर खतरे के रूप में देखा जा रहा है । आईएफडब्ल्यूजे ने कहा मुख्यमंत्री से मांग की है कि पिछले दिनों पत्रकारों पर जो मुकदमे किए गए हैं उनकी न्यायिक जांच कराई जाए उसके बाद ही उस पर कार्यवाही की जाए । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पत्रकारों के ऊपर किए गए मुकदमों का संज्ञान लेते हुए जांच की बात कही और उन्होंने आश्वस्त किया है कि आने वाले समय में यह ध्यान दिया जाएगा की समाचारों के लिए पत्रकारों पर गलत ढंग से दबाव न बनाया जाय । इस दौरान मुख्यमंत्री ने आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम राव से भी टेलीफोन पर चर्चा की और उन्हें भी आश्वस्त किया की देवभूमि में पत्रकारों का पूरा सम्मान किया जाएगा । प्रतिनिधि मंडल में कार्तिक , विनीत नागपाल ,राजकुमार और अजय कुमार सामिल थे ।