Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Mar-2021

1 कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने आज कोरोना की वैक्सीन लगवाई। उन्होंने दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में जाकर वैक्सीन लगवाई। उन्होंने आम लोगों से भी की वैक्सीन लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इसे लेकर किसी भी तरह का भ्रम मन में न रहें। मंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लडाई में यह एक अहम हथियार साबित होगी। 2 आज चमोली जिला मुख्यालय में आशा कार्यकर्ताओॆ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी को अपना ज्ञापन दिया.. काफी लंबे समय से आशा कार्यकर्ती समय समय पर पूरे प्रदेश में समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करती रही हैं, उनका कहना है कि अभी तक सरकार ने उनकी हर मा ग को अनदेखी की है। कार्यकर्ताओॆ का कहना है कि जितना हमारा काम था उसे भी अधिक आज हमें करना पड़ता है, और हम उस कार्य को भी अच्छी तरह निभा रहे हैं। सरकार हमें जो भी मानदेय आज दे रही है, उससे उनका परिवार का पालन पोषण नही होता।इसलिए हमारी मांग है कि सरकार आशा कार्यक्रतियों को एक मुश्त वेतन दे और उनकी सुबिधाओं का भी समय समय पर ध्यान दिया जाय। बाईट -1 नीता देवी - आशा कार्यकर्ती 2- सपना देवी - आशा कार्यक्रति 3 प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की सप्लाई की सूचना पर र्ड्ग्स विभाग हरिद्वार व देहरादून विजिलेंस की टीम ने संयुक्त रूप से रूड़की के पिरान कलियर में छापेमार कार्रवाई की जिसके अंतर्गत दो आरोपियों को मौके से धर दबोचा है। इस दौरान आरोपियों ने टीम के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट करने का प्रयास भी किया। टीम ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए है और दोनों आरोपियों को कलियर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल जांच जारी है। बाईट- मानवेन्द्र सिंह राणा (ड्रग इंस्पेक्टर) 4 केंद्र सरकार द्वारा बैंकों के निजीकरण के विरोध में दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के तहत कोटद्वार में भी बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बैंकों के निजीकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया बाइट - वीरेंद्र सिंह रावत जिला सचिव उत्तरांचल बैंक एंप्लाइज यूनियन 5 ऋषिकेश नगर निगम को भगवा रंग में रंगने के लिए महापौर ने बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखा जिस पर भाजपा के ही सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए इस प्रस्ताव का विरोध किया वही ऋषिकेश को भगवा रंग में रंगने के लिए संत समाज ने नगर निगम महापौर अनीता ममगई को ज्ञापन सौपकर समर्थन किया संतों का कहना है कि भगवान श्रीराम का यह भगवा रंग जिसे लोग अपने तन और मन में धारण करते हैं ऋषिकेश ही नही पूरा भारत भगवा रंग में रंगा जाना चाहिए वहीं सन्त समिति वालो का कहना हैं भगवे रंग को राजनिती से जोड़ना गलत होगा बाइट अनिता ममगई महापौर ऋषिकेश बाइट-महंत दयाराम दास बाइट-महंत लोकेश दास 6 गरीब और छोटे मकानों में निःशुल्क पानी का कनेक्शन देने की मांग को लेकर आज हल्द्वानी में इंदिरा नगर के लोगों ने जल संस्थान कार्यालय में राज्य सरकार के खि़लाफ़ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही लोगों ने जल संस्थान कार्यालय में धरना भी दिया, लोगों ने कहा की राज्य सरकार गरीब लोगों को 100 रुपये में पानी कनेक्शन देने की बात तो करती है लेकिन पानी के कनेक्शन के लिये अंत्योदय और बीपीएल राशन कार्ड की बाध्यता को खत्म किया जाये, क्योंकी राज्य के अंदर हर गरीब परिवार के पास बीपीएल कार्ड नही है, जिससे हर परिवार को पानी उपलब्ध नही हो पा रहा है, लिहाज़ा पानी के कनेक्शन के लिए बीपीएल राशन कार्ड की बाध्यता को सरकार तुरंत खत्म करे। बाइट- फईम जेबा सलमानी, पार्षद