मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई जिसकी जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को विधानसभा में हुई बैठक में तबादला नीति के मसौदे को मंजूरी दी गई. नई तबादला नीति के तहत जिलों के अंदर प्रभारी मंत्री, प्रदेश में विभागीय मंत्री और क्लास वन अधिकारी का तबादला मुख्यमंत्री की मंज़ूरी के बाद ही हो सकेगा. इसके अलावा कैबिनेट ने आज आंगनबाड़ियों में 3 साल से 6 साल तक के बच्चों को दूध उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। बच्चों को सप्ताह में 3 दिन दूध दिया जाएगा। कैबिनेट ने गृह विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए प्रदेश के 42 जिलों में महिला थाना खोलने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा सरकार ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना को लागू करने की मंजूरी दे दी है। आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत इस योजना को मध्य प्रदेश में 5 साल के लिए लागू किया जाएगा।