Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Mar-2021

मध्यप्रदेश में सोमवार को एक दिन में इस साल सबसे ज्यादा 797 केस आए, तो वहीं करीब दो लाख लोगों को वैक्सीन भी लगाई गई। यह अब तक की प्रदेश में सबसे ज्यादा टीका लगवाने वालों की संख्या है। टीकाकरण का तीसरे चरण में 60 साल या इससे ज्यादा और गंभीर बीमारियों से पीडि़त 45 से 60 की उम्र वाले कुल 16 लाख 63 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है। सबसे ज्यादा इंदौर में 1 लाख 61 हजार 647 लोगों को टीका लग चुका है। वहीं, भोपाल में 1 लाख 23 हजार 952 लोग टीका लगवा चुके हैं। मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तहत 1 लाख 70 हजार 596 अपात्र किसानों के खाते में राशि पहुंची है, जिन्हें राज्य सरकार ने राशि लौटाने का नोटिस भेजा है। इसमें से अभी तक सिर्फ 9,960 किसानों ने राशि लौटा दी है। केंद्र सरकार की इस योजना में फर्जीवाड़ा होने के आंकड़े विधानसभा में दिए। इसको लेकर कांग्रेस विधायक हर्ष यादव ने सवाल लगाया था, जिसका लिखित जवाब राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दिया। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि अपात्र किसानों के खातों में कितनी राशि ट्रांसफर हो चुकी है। इंदौर में लगातार नगर निगम के कर्मचारियों के कई वीडियो सामने आते हैं लेकिन सोमवार देर शाम नगर निगम की गाड़ी पर फिल्मी गानों की धुन पर नाचते हुए नगर निगम कर्मचारियों का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में नाचने वाले युवकों द्वारा निगम के वाहन की छत पर चढ़कर सिगरेट भी पी जा रही है। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आर रही डोर-टू-डोर कचरा संग्रह गाड़ी पर जोन-6 और वार्ड क्रमांक 27 लिखा हुआ है। जबलपुर हाई कोर्ट ने बेटियों के हक में अहम फैसला सुनाया है। हाई कोर्ट ने कहा कि शादीशुदा बेटी भी अनुकंपा नियुक्ति पाने की हकदार है। आदेश में कोर्ट ने साफ किया है कि किसी सरकारी कर्मचारी की मौत के बाद उसके आश्रितों में बेरोजगार बेटा न हो तो बेटी भी आवेदन कर सकती है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह शादीशुदा है या कुंवारी। सतना की रहने वाली प्रीति सिंह ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका लगाई थी। वकील अनिरुद्ध पांडे ने उनकी ओर से दलीलें रखीं। कोर्ट ने प्रीति सिंह के वकील की दलीलों से सहमत होकर उन्हें अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने का आदेश दिया। इस आदेश में कहा गया कि याचिकाकर्ता को शादीशुदा होने के बावजूद अनुकंपा नियुक्ति दी जाए। यह आदेश कई बेटियों के लिए नजीर की तरह है। मंडला के कान्हा नेशनल पार्क में रह रहे 108 बाघों और सैकड़ों वन्यजीवों की शांति भंग करने की तैयारी हो रही है। खबर है कि राज्य सरकार कान्हा के बफर जोन से सटे रिजर्व फॉरेस्ट में 848.32 हेक्टेयर भूमि पर डोलोमाइट खनन कराना चाहती है। इसके लिए जल्द ई-टेंडर जारी होंगे। जंगल में बसे गांवों में खनन के लिए खनिज विभाग ने डेढ़ महीने पहले तैयारी शुरू कर दी थी। उसने पेसा एक्ट 1996 (पंचायत-अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार अधिनियम) की अनदेखी कर गौण खनिज अधिनियम बदले। 31 मेजर मिनरल को माइनर घोषित कराया। खनन की मंजूरी का अधिकार कलेक्टर को दे दिया। सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के बाद अब मप्र पुलिस ने भी भारतीय नस्ल के श्वानों को टीम में शामिल किया है। इसके लिए 10 जोड़ी श्वान की खरीदी करने के बाद उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है। भदभदा रोड स्थित 23वीं बटालियन के पीटीएस (डॉग) में ट्रेनिंग लेने के बाद ये श्वान पुलिस के नए मददगार बन जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में देशी नस्ल के श्वानों की उपयोगिता का जिक्र किया था। इसके बाद एडीजी एसएएफ मिलिंद कानस्कर ने ये पहल की है। देश और नेपाल के कई कॉलेजों में मेडिकल में एडमिशन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का रीवा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गिरोह ने दिल्ली के बालीनगर में बकायदा ऑफिस खोल रखा था। आरोपी एमबीबीएस कर चुके छात्रों को पीजी में एडमिशन का झांसा देते थे। इसके लिए 80 लाख से लेकर डेढ़ करोड़ रुपए तक वसूलते थे। छात्रों को भरोसा दिलाने के लिए इसके लिए दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में ले जाकर कागजात दिखाते थे। यही नहीं, नेपाल में एंट्रेंस टेस्ट भी कराते थे। ग्वालियर में टिकिया का ठेला लगाने वाली जिस अर्चना शर्मा से छह महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से बात की थी, उसका ठेला बंद है। हजीरा के कटारे गली में रहने वाली अर्चना ने प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत 10 हजार रुपए का लोन लेकर टिकिया का ठेका लगाना शुरू किया था, लेकिन पति की बीमारी के कारण अब ठेला बंद है। अर्चना ने बताया कि पति की सेहत में सुधार होने के बाद फिर से ठेला लगाएंगी, क्योंकि उन्हें दोनों बच्चों एवं पति की देखभाल करनी है।