Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Mar-2021

शनिवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाल परेड ग्राउंड पहुंचे । जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के साथ मिलकर हुनर हाट का शुभारंभ किया । यह हॉट केंद्र सरकार द्वारा लगाई गई है जो आगामी 10 दिनों तक चलेगी इस हुनर हाट में देश के 31 इस राज्यों के हस्तशिल्प , अजरख प्रिंट , मेटल वेयर , बाघ प्रिंट , मिट्टी लकड़ी के खिलौने , खादी उत्पाद , संगमरमर के बने उत्पाद , चंदन की लकड़ी से बने शानदार हस्त निर्मित उत्पाद , इस हुनर हाट में बिक्री के लिए आए हैं । केंद्र सरकार द्वारा "लोकल फॉर वोकल" को बढ़ावा देने के लिए इस हुनर हाट का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि उनके विभाग की ओर से देश के अलग-अलग राज्यों में लगातार इस हुनर हाट को लगाया जा रहा है । यह हुनर हाट दिल्ली गुजरात के अलावा अन्य राज्यों में लग चुका है और अब राजधानी भोपाल में हुनर हाट को लगाया गया है और इसके बाद इस हुनर हाट का अगला आयोजन गोवा में आयोजित होगा तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहा है इस कार्यक्रम की जमकर तारीफ की और मध्य प्रदेश की तरफ से इस तरह के आयोजन को पूरी तरह से सहयोग देने की बात कही ।