Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Mar-2021

1 मध्यप्रदेश में शुक्रवार को राजधानी समेत कई इलाकों में बारिश के बाद तापमान में गिरावट आ गई है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सामान्य से एक से दो डिग्री की कमी दर्ज की गई है। शनिवार को राजधानी का मौसम साफ हो गया। हालांकि बारिश के कारण नमी बढ़ने से शाम तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार बने हुए है। 2 ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) में थ्रीडी प्रिंटिंग तकनीक से दांतों के मरीजों का इलाज किया जाएगा। प्रदेश में एम्स पहला संस्थान होगा जहां इस तकनीक का उपयोग होगा। वहीं कैंसर मरीजों का इलाज ब्रेकी थैरेपी से किया जाएगा। इन सुविधाओं का इसका शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन करेंगे। एम्स दंत चिकित्सा विभाग में इस तकनीक का उपयोग करने के लिए पूरा सेटअप लगा दिया गया है। 3 पिछले दो साल में अंध विश्वास के चलते जादू, टोने-टोटके के नाम पर 8 बाघ और 16 तेंदुओं का शिकार हुआ। इसकी एक वजह इनके दांत, मूछों और पूंछ के बाल का उपयोग काला जादू के नाम पर होना भी है। तंत्र-मंत्र के कारण इनको काफी महंगे दामों में खरीदा जाता है। इन घटनाओं के आरोपियों को पकडऩे के लिए 80 बार अलग-अलग जगह दबिश भी दी गई। 100 आरोपियों को पकड़ा भी गया। अब वन विभाग ग्रामीणों के बीच चरवाह सम्मेलन आयोजित करके उन्हें जागरूक कर रहा है। 4 मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार तेज हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शुक्रवार देर शाम मंत्रालय में समीक्षा बैठक बुलाई थी। इसमें तय किया गया, इंदौर और भोपाल में हॉल में होने वाले कार्यक्रमों में क्षमता से 50त्न तक लोगों के शामिल होने की अनुमति रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों शहरों में 14-15 मार्च से नाइट कफ्र्यू लगाने पर विचार किया जाए। बैठक में यह भी तय किया गया, जिन जिलों में 10 या उससे अधिक केस सामने आ रहे हैं, वहां बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करने की जरूरत है। इसके लिए दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए रस्सी बांधना अनिवार्य किया जाएगा। 5 भोपाल में 2 किलोमीटर की दूरी पर सोने के भाव में 2700 रुपए प्रति दस ग्राम का अंतर आ रहा है। शुक्रवार को न्यू मार्केट में 22 कैरेट सोने के दाम 42,400 रु. प्रति दस ग्राम रहा। यही 22 कैरेट सोना चैक स्थित श्री सर्राफा एसोसिएशन की जारी हुई पर्चियों में भाव 45,100 रुपए प्रति दस ग्राम आया। दोनों एसोसिएशन सोने के भाव अलग-अलग ढंग से बदलती आ रहीं हैं। भास्कर पड़ताल में सामने आया कि चैक की सबसे पुरानी सराफा एसोसिएशन 24 कैरेट के शुद्ध सोने के दाम को दो फीसदी कम करके 22 कैरेट (916) सोने के दाम तय करता है। 6 बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर की परीक्षाएं मार्च में शुरू हो जाएंगी। स्नातकोत्तर परीक्षाएं इसके बाद होना है। लेकिन, राजधानी के सरकारी हॉस्टल बंद होने की वजह से छात्र किराए का मकान के लिए मजबूर हैं। बरकतउल्ला विवि के भी हॉस्टल बंद हैं। उच्च शिक्षा विभाग की स्नातक स्तर की वार्षिक परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी। यह पहले की तरह पेन पेपर मोड पर परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगी। इस तरह स्नातकोत्तर दूसरे और चैथे सेमेस्टर की परीक्षाएं भी होना है। 7 पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल व अन्य सामान के साथ अब स्टेशनरी का सामान भी महंगा हो गया है। रजिस्टर, कॉपी, कागज और फाइल आदि की कीमतों में 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो गई है। स्टेशनरी इंडस्ट्रीज से जुड़े कारोबारियों का तर्क है कि ये महंगाई कच्चे माल की कीमतें बढऩे के कारण आई है। इस महंगाई का असर नए शिक्षण सत्र में स्कूल खुलने पर ज्यादा दिखेगा। 8 जनता पेट्रोल और गैस के महंगे दामों से अभी उभर नहीं पाई है कि आने वाले माह से बिजली के बढ़े दामों का झटका लग सकता है। करंट का झटका भी मामूली नहीं, बल्कि सीधे 7 से 8 फीसदी ज्यादा होगा। जिससे हर किसी के घर का बजट बिगडऩा तय है। हालात अभी भी ऐसे हैं कि कोरोना संक्रमण काल में टूटी आर्थिक स्थिति से जनता संभल नहीं पाई है कि अब बिजली की बढ़ी दर से बिल भुगतान की नौबत आ रही है। 9 मध्यप्रदेश में शुक्रवार को राजधानी समेत कई इलाकों में बारिश के बाद तापमान में गिरावट आ गई है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सामान्य से एक से दो डिग्री की कमी दर्ज की गई है। शनिवार को राजधानी का मौसम साफ हो गया। हालांकि बारिश के कारण नमी बढ़ने से शाम तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार बने हुए है। इसके अलावा पूर्वी मध्यप्रदेश में भी हल्की बारिश हो सकती है। तेज हवा चलने के साथ ओले भी गिर सकते है। रविवार को मौसम साफ अनुमान जताया गया है।