एमपी में कोरोना को लेकर अलर्ट कोरोना को लेकर अलर्ट इंदौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले के 45 सरकारी व निजी अस्पतालों में संदिग्ध और पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए 30 प्रतिशत बिस्तर आरक्षित रखने का आदेश जारी कर दिया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में एपिडेमिक एक्ट के तहत इन अस्पतालों को यह आदेश दिए गए हैं कि वे अपने अस्पताल की क्षमता के अनुसार आधे से कम बिस्तरों को कोरोना मरीजों के लिए खाली रखेंगे। MP में रफ्तार पकड़ रहा कोरोना मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक फिर तेजी से फैलना शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटे में 603 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं।प्रदेश में सबसे ज्यादा केस इंदौर और भोपाल में मिल रहे हैं। 2021 में सबसे ज्यादा केस एक दिन में 11 मार्च को इंदौर में 219 व भोपाल में 138 केस मिले। इंदौर में डकैती इंदौर के राजेंद्र नगर थाना के ओमेक्स हिल्स में आधी रात को एक इंजीनियर के घर में डकैती का मामला सामने आया है। मेन गेट का ताला तोड़कर घुसे हथियारबंद बदमाशों ने घर के भीतर दाखिल होते ही परिवार के एक-एक सदस्य को अपनी गिरफ्त में ले लिया। उन्होंने परिवार से नकदी और जेवर मांगे। घूसखोर CMO और राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को रतलाम जिले में कार्रवाई की। जावरा नगर पालिका CMO नीता जैन और राजस्व निरीक्षक विजय शक्तावत को दफ्तर में रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से रिश्वत के 18,500 रुपए मिले। CM शिवराज ने किया 809 करोड़ रुपए के कामों का भूमिपूजन नगरीय निकाय चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिशन नगरोदय के तहत 3300 करोड़ रुपए इन्फ्रास्टक्चर के अलावा हितग्राही मूलक योजनाओं के कामों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अधोसंरचना अंतर्गत लगभग 500 करोड़ रुपए के कार्य विभिन्न निकायों में स्वीकृत किए गए हैं, जिनका शिलान्यास किया गया। भाजपा नेता की हत्या जबलपुर जिले के सोहागी में एक भाजपा नेता की हत्या कर दी गई। पहले आरोपियों ने उन्हें गोली मारी। जमीन पर गिरते ही धारदार हथियारों से हमला कर दिया। परिजन और आसपास के लोग आए तो आरोपी भाग निकले। भाजपा नेता की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। हत्या की वजह 15 साल से चला आ रहा जमीन का विवाद है। सिवनी में बिजली गिरने से दो की मौत मध्यप्रदेश में शुक्रवार सुबह मौसम ने करवट ली। सुबह से ही बादल छा गए। कई जगह रिमझिम बारिश भी हो रही है। वहीं, सिवनी के लखनादौन के गांव में गुरुवार शाम बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। बालाघाट से इंदौर जा रही बस पलटी बालाघाट से इंदौर जा रही वर्मा ट्रैवल्स की बस गुरुवार देर रात अंधे मोड़ पर छिंदवाड़ा के मैनिखापा के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर कर पलट गई। हादसे में 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 27 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को नागपुर रैफर किया गया है।