Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Mar-2021

प्रदेश में एक हजार सरकारी गोशालाएं बन चुकी हैं और दो हजार से ज्यादा नई गोशालाएं बनाने की घोषणा बजट में सरकार कर चुकी है। भोपाल में 12 गोशालाएं बनकर तैयार हैं और इनमें से हरेक पर 25 से 27 लाख रुपए खर्च हुए हैं। 30 गोशालाएं और बनना है। लेकिन, ये सब सिर्फ सरकारी आंकड़े हैं। गोशालाओं की दुर्दशा वो तस्वीर अभी भी रिकॉर्ड से गायब है, जो डरावनी है। दरअसल, भोपाल में अभी 21 अशासकीय और 12 सरकारी गोशालाएं चल रही हैं। इनमें 6500 गायें हैं। इन्हीं में से बीते एक साल में 650 गायों की मौत हो चुकी है। इनकी मौत की वजह गोशालाओं में साफ-सफाई न होना, बीमार और स्वस्थ गायों को एक ही शेड में रखना है। छिंदवाड़ा में एक युवती अपने साथ हुए रेप का केस दर्ज कराने थाने पहुंची। वह प्रेग्नेंट थी। अचानक उसे लेबर पेन शुरू हो गया। यह देख थाने में तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल ने उसे संभाला और डिलीवरी कराई। युवती ने बेटी को जन्म दिया है। दोनों अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। यह मामला लावाघोघरी थाने का है। युवती और उसकी बेटी को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। उसकी डिलीवरी कराने वाली महिला कॉन्स्टेबल का नाम शीतल वाघमारे है। शीतल नर्सिंग का कोर्स करने के बाद पुलिस में भर्ती हो गई थीं। उत्तरप्रदेश के झांसी की सीमा से सटे दतिया और भांडेर के पेट्रोल पंप पर बिक्री तीन से चार गुना घट गई है। कस्बा उनाव का पेट्रोल पंप तो बंद ही हो गया है क्योंकि मध्यप्रदेश की तुलना में उत्तरप्रदेश में पेट्रोल और डीजल सस्ता है। दतिया से तुलना करें तो झांसी में पेट्रोल 10.57 रुपए और डीजल 8.46 रुपए प्रति लीटर सस्ता है। ऐसे में दतिया और भांडेर के लोग ट्रैक्टर, मेटाडोर और बाइकों पर 50-50 लीटर के ड्रम लेकर जा रहे हैं और झांसी जिले के नजदीकी पेट्रोल पंप से पेट्रोल-डीजल भरवाकर ला रहे हैं। यह पेट्रोल-डीजल सिर्फ अपने लिए ही नहीं लाते, बल्कि यहां कम दाम में अवैध तरीके से बेच भी रहे हैं। सोनकच्छ के पास स्थित जैन तीर्थ पुष्पगिरी, गो-सेवा का भी अनूठा तीर्थ बनेगा। यहां प्रस्तावित कामधेनु मंदिर में देश का पहला गो-स्तंभ बनेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान 21 मार्च को अहिंसा रैली में शामिल होकर गोशाला निर्माण की आधारशिला रखेंगे। यहां 500 गायों को रखने की व्यवस्था होगी। देश के इस अनूठे गो-प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने के लिए मुनि प्रतीक सागर ने उज्जैन से पुष्पगिरी के लिए विहार शुरू कर दिया है। पुष्पगिरी तीर्थ की स्थापना आचार्य पुष्पदंत सागर महाराज ने 1997 में की थी। यह तीर्थ कई अनूठी सेवाओं का केंद्र है। ्र विधायकों को विधानसभा में अब अपनी बात रखने वक्त शब्दों के चयन और भाषा का मर्यादा का ध्यान रहना होगा। विधानसभा में शब्दों की आचार संहिता लगने जा रही है। अब सदन की कार्यवाही के दौरान माननीय बंटाधार, पप्पू, फेंकू, मामू, मंदबुद्धि और झूठा जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। बता दें कि विधानसभा की बैठकों में सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के दौरान असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हैं। इस पर विधानसभा अध्यक्ष को अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए ऐसे शब्दों को कार्यवाही से बाहर करना पड़ता है, लेकिन अब ऐसे शब्द का इस्तेमाल विधानसभा में नहीं हो सकेगा। अमेरिकी फंड हाउस इंटरअप इंक ने प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत डेवलप हो रहे देश के पहले रेलवे स्टेशन हबीबगंज के रीडेवलपमेंट का काम कर रही भोपाल की बंसल पाथवे में 49 फीसदी हिस्सेदारी 915 करोड़ रुपए में खरीद ली है। पिछले दिनों इसके करार पर हस्ताक्षर किए गए। भारतीय मूल के लक्ष्मी प्रसाद की अगुवाई वाले इस फंड हाउस ने बंसलपाथवे का मूल्यांकन 1870 करोड़ रुपए आंका है। बंसल ग्रुप की 51 फीसदी हिस्सेदारी का बाजार मूल्य 955 करोड़ रुपए होगा। यह कंपनी अब 20 रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए बोली लगाएगी। भोपाल जिला मुख्यालय के फंदा ब्लॉक और नजदीक की ग्राम पंचायतों बालमपुर, देहरी, उद्दामपुरी, प्रेमपुरा, समर्धा, सूखा निपानिया मनिखेडी, कर्दोई, रोजीबैग सहित 11 गांव की 9 हजार की आबादी पानी के की समस्या से जूझने लगी है। खासकर महिलाओं तक को 1 से 2 किलोमीटर दूर खेतों तक जाकर वहां लगे निजी ट्यूब् वेल से पानी लाने मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं, ब्लॉक के तहत स्थापित की गई 70 में से 65 नल-जल योजनाएं कागजों पर चल रही हैं, जिससे पानी नहीं मिलने की समस्या बढ़ती जा रही है। सबसे खास बात यह है कि इन इलाकों में लगे हैंडपंपों का जलस्तर कम होने से उनने दम तोडना शुरू कर दिया है। ्रकोविड वायरस का खतरा अब बच्चों पर भी मंडरा रहा है। एक निजी अस्पताल में पिछले एक माह में 18 वर्ष से कम उम्र के 10 बच्चे व युवा कोविड संक्रमण के कारण भर्ती किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले एक सप्ताह में इस उम्र के 96 संक्रमित मिले हैं। यही वजह है कि इस बार शुक्रवार को दिल्ली में यूके स्ट्रेन की जांच के लिए भेजे जाने वाले 117 सैंपलों में 15 साल से कम्र वाले 17 बच्चों के सैंपल भी खासतौर पर भेजे जाएंगे। पिछले कुछ महीनों तक वायरस से बच्चों को संक्रमण होने के मामले बहुत कम सामने आ रहे थे। अब बच्चों के संक्रमण के मामले बढने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान बालिकाओं के अपहरण-दुराचार के मामलों का अध्ययन करेगा और रोकथाम के उपाय बताएगा। इसे लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की उपस्थिति में संस्थान व पुलिस मुख्यालय के बीच अनुबंध हुआ है। अनुबंध पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (महिला अपराध) प्रज्ञा ऋ चा श्रीवास्तव और संस्थान की ओर से गिरीश शर्मा ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव गृह राजेश राजौरा तथा पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी उपस्थित रहे। संस्थान अब महिलाओं एवं बच्चियों के गुम, अपहरण एवं दुराचार के कारणों तथा बालिकाओं के सामाजिक एवं आर्थिक परिवेश का अध्ययन करेगा। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी इन दिनों अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग में नया नेतृत्व तलाश रही है। पिछले 30 साल में पार्टी कोई नया नेतृत्व खड़ा नहीं कर पाई। खासतौर से अनुसूचित जाति-जनजाति की बात करें तो इस वर्ग में पार्टी नेतृत्व के संकट से गुजर रही है। आदिवासी वर्ग में फग्गन सिंह कुलस्ते का पार्टी के पास कोई विकल्प तैयार नहीं है। यही हाल अनुसूचित जाति वर्ग का है। यहां थावरचंद गहलोत का पार्टी के पास उत्तराधिकारी नहीं है। अधिकांश नेता 70 की उम्र को पार कर गए हैं। हाल ही में हुए एक शोधानुसार 63 प्रतिशत लोगों में कलाई संबंधित परेशानियां लाकडाउन के बाद बढ़ी हैं। इसकी वजह एक ही स्थिति में कलाई का लंबे वक्त तक रहना है। लंबे वक्त टाइपिंग करना या बहुत देर तक फोन का इस्तेमाल करना इसके उदाहरण व कारण हैं। विद्यार्थियों में भी यह समस्या बहुतायत से नजर आ रही है। इस समस्या से बचने का सबसे आसान तरीका है कि थोड़ी-थोड़ी देर में या थकान महसूस होने पर चंद मिनटों का ब्रेक लेना है ताकि जोड़ व मांसपेशियां रिएक्टिव हो सकें। यह जानकारी फिजियोथैरेपिस्ट डा. प्रियंका तिवारी ने कलाई से संबाधित समस्या विषय पर आधारित वेबिनार में कही।