1 जबलपुर में झूठी शान में प्रेम कहानी का दुखद अंत कर दिया गया। युवती के भाई ने जीजा की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। उसका सिर बोरी में भरकर बाइक से 7 किलोमीटर दूर थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। इधर, कुछ देर बाद ही बहन उसके घर में पंखे से फंदे में लटकी हुई मिली। युवती ने घर पर आत्महत्या की है या हत्या कर शव लटकाया गया, इसकी जांच की जा रही है। घटना आज सुबह 9.-0 बजे की है। - महीने पहले आरोपी की बहन ने घर से भागकर शादी की थी। इसके बाद से ही आरोपी बदला लेने के लिए घूम रहा था। हत्या के समय युवक जबलपुर से अपने गांव आया था। तिलवारा के शंकरघाट निवासी मिंटू शिवराम शुक्ला उर्फ धीरज (-5) तिलवारा थाने में बोरी लेकर पहुंचा। बोरी से खून रिस रहा था। यह देखकर पुलिसकर्मी हैरान रह गए। पुलिस ने फौरन उसे हिरासत में ले लिया। फिर पता चला कि बोरी में मानव सिर है। पूछताछ में धीरज ने बताया कि उसने विजेत सुरेंद्र कश्यप (-2) की रमनगरा के बर्मन मोहल्ले में हत्या कर दी है। 2 महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में कचनार सिटी स्थित शिव मंदिर में मेला लगा। यहाँ 65 फीट ऊंची शिवजी की प्रतिमा की जटाओं से जलधारा निकलती है। हर साल शिवरात्रि में यहां मेले का आयोजन किया जाता है। कचनार सिटी का मंदिर करीब 5 एकड़ जमीन में फैला है। मंदिर में भगवान शिव की नटराज मुद्रा को दर्शाते पुतले बनाये गये है। प्रतिमा के आसन के नीचे एक गुफा हैं जिसें भगवान शिव के 12 योर्तिलिंगों की स्थापना की गई है। 3. भारत इस स्थिति में पहुंच चुका है कि टीबी का रोग अब जड़ से खत्म किया जा सकता है। यह कहना है जबलपुर के स्वास्थ्य महकमे के सीएमएचओ मनीष मिश्रा का। पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पोलियो की तरह टीबी की भी जड़ें कमजोर हो चुकी है और सभी के प्रयासों से इससे पूरी तरह मुक्ति मिल सकती है। सबसे ्ययादा एड्स के मरीजों को टीबी से खतरा होता है क्योंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहद कम होती है इसलिए उनमें टीबी की जांच का स्तर बढाया गया है। बाइट मनीष मिश्रा ष्द्वद्धश विक्टोरिया 4. विश्व किडनी दिवस प्रतिवर्ष मार्च के दूसरे सप्ताह के आज के दिन मनाया जाता है इस वर्ष विश्व किडनी दिवस का प्रसंग बीमारी के साथ जीवित रखा गया । इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में किडनी की बीमारियां और उसके बारे में फैल रही को मिटाने का है, अंतरराष्ट्रीय सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी के आंकड़ों के अनुसार विश्व में लगभग 10 प्रतिशत आबादी किडनी की बीमारी से ग्रसित है आश्चर्य की बात तो यह है कि 10 में से 9 लोगों को तो उनकी किडनी की बीमारी के बारे में पता ही नहीं रहता। जिन व्यक्तियों की किडनी खराब हो जाती है और उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट करवाना होता है तो ऐसे में मरीज के लिए सिर्फ उसके परिजन ही आते हैं ऐसे में अगर मरीज के परिजनों की किडनी मैच नहीं करती है तो फिर उसे खराब किडनी के सहारे डायलिसिस करवा कर ही जिंदा रहना होता है 5. आरपीएफ पुलिस ने एक बार बड़ी मात्रा में नगदी ले रहे युवक को गिरफ्तार किया है युवक से शुरुवाती पूछताज़ में पता चला है कि वह अपने साथ 11 लाख रुपये नगद लेकर अपने सेठ के कहने पर मुम्बई जा रहा था । यह पैसा वो सोना खरीदने ले जा रहा था। युवक आरपीएफ के हत्थे उस वक्त चढ़ा जब ड्यूटी पर तैनात जवानों ने नगदी ले जा रहे युवक को गलत रास्ते से रेलवे ट्रैक पार करते देखा। युवक को पूछताछ करने थाने लाया गया और तलाशी लेने पर उस के पास से यह नगदी मिली..बहरहाल आरपीएफ ने युवक को हिरासत में लेकर नगदी के मालिक की जानकारी जुटा रही है साथ ही इनकमटैक्स को भी कैश पैसों की जानकारी दे दी गई है.. सुखदेव सिंह एएसआई( आरपीएफ ) 7. जबलपुर में आईजी भगवतसिंह चैहान व एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज भी लग गया है, इसके अलावा भी अन्य अधिकारियों से लेकर आमजनों ने दूसरा टीका लगवाया गया है. कोरोना का टीका लगवाने के लिए अब शहर के शासकीय व निजी अस्पतालों में लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. बताया जाता है कि जबलपुर कोरोना का दूसरा डोज लगवाने के लिए आज सुबह पुलिस लाइन स्थित अस्पताल में पुलिस महानिरीक्षक भगवतसिंह चैहान, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी पहुंचे, जिन्होने कोरोना का दूसरा डोज लगवाया, जिन्होने अन्य पुलिस कर्मियों से लेकर आमजनों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है. वहीं दूसरी ओर जबलपुर में कोरोना संक्रमण के मामले बढऩे के बाद एक बार फिर दहशत का माहौल है, अब लोगों में कोरोना का टीका लगवाने के प्रति जागरुकता बढ़ी है, शासकीय अस्पतालों से लेकर निजी अस्पताल में लोगों की भीड देखी जा रही है 8. हाई कोर्ट ने एक मामले में ओपन कोर्ट में तल्ख टिप्पणी करते हुए साफ किया कि यदि किसी मामले में पुलिस द्वारा झूठा फंसाए जाने का तथ्य ठोस रूप से सामने आए तो आवेदक का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड मायने नहीं रखता। लिहाजा, आवेदक की जमानत अर्जी मंजूर की जाती है। न्यायमूर्ति नंदिता दुबे की एकलपीठ ने इस मत के साथ शहडोल निवासी दिगंबर राठौर की जमानत अर्जी मंजूर कर ली। इससे पूर्व शासकीय अधिवक्ता ने दलील कि आवेदक का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है, अतरू जमानत का लाभ नहीं दिया जाना चाहिए। इसके विरोध में आवेदक की ओर से अधिवक्ता संदीप जैन ने दलील दी हाई कोर्ट ने आवेदक के वकील की दलील से सहमत होकर आवेदक को जमानत का लाभ दे दिया। 9. महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिवपुत्री नर्मदा के तटों पर आज सुबह से ही शिवभक्त शिवाराधना में लीन-तल्लीन दिखे। चूंकि नर्मदा का हर कंकर शंकर है, अतरू रेवा किनारे के शिवालयों में शिवपूजा का विशेष महत्व होता है। शिवपूजा के साथ कलकल निनादिनी का अनवरत दर्शन होता रहता है। ऐसे में दोहरा पुण्य मिलता है। आज खारीघाट स्थित शिव पंचायतन मंदिर में सुबह से संध्याकालीन विशेष रुद्राभिषेक की तैयारी देखने को मिली। यहां शाम सात से रात्रि के चार प्रहरों तक विधिविधान से पूजन की परंपरा है। 10. खमरिया क्षेत्र अंतर्गत अमझर खाटी में बड़ा हादसा टल गया। रोड किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक 20 फीट गहरी खाई में पलट गया। हादसे के बाद बाइक और ट्रक में आग लग गई। धू-धू कर ट्रक और बाइक खाक हो गई। गनीमत रही कि ट्रक ड्राइवर बच गया। उसे हल्की चोटें आई हैं। बाइक सवार ने खमरिया थाने में ट्रक ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। 11 सिहोरा में घटे एक दर्दनाक हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई सिलेंडर के फटने से महिला का पूरा शरीर जलने के साथ क्षत विक्षत भी हो गया साथ ही लाखों रुपए गृहस्थी का सामान खाख हो गया, प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिहोरा थाना अंतर्गत ग्राम सिलोंडी महगवां में गत दोपहर 2 बजे के आसपास गैस सिलेंडर फटने से घर के अंदर सो रही महिला का शरीर भी पूरी तरह जल गया घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई