नशे में हैवानियत चरित्र पर सवाल उठाते हुए एक शराबी पति ने पत्नी के साथ राक्षसाें जैसी हरकत कर दी। उसने फरसे से पत्नी के बाएं हाथ की हथेली और बाएं पैर का पंजा काट दिया। पड़ाेसियाें ने जब चीख-पुकार सुनी ताे पुलिस काे सूचना दी। फिलहाल आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी काे हमीदिया में भर्ती कराया गया है। 16 घंटे में ही बदमाशों को मिला सबक मुरैना में SP बंगले के पास ATM कैश वैन को लूटने का प्रयास करने वालों को 16 घंटे में ही पुलिस ने सबक सिखा दिया। मंगलवार सुबह 4.30 बजे अंबाह के बरेह व अयोध्यापुरी मोड़ पर लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी पोजिशन लेकर गोलियां चलाईं पूर्व मंत्री साधौ पॉजिटिव मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण फिर बढ़ता जा रहा है। 57 दिन बाद बुधवार को कोरोना के 500 से ज्यादा नए मामले सामने आए। इनमें 53 फीसदी मामले इंदौर और भोपाल के हैं। 3 मरीजों की मौत भी हुई है। इससे पहले 10 जनवरी 2021 को प्रदेश में 620 नए मामले सामने आए थे। वहीं, बुधवार को पूर्व मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ भी संक्रमित हो गईं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। साधौ मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में उपस्थित थीं। उन्होंने संपर्क में आने वालों से जांच कराने की अपील की है। आपस में सुशासन-सुशासन खेलें - CM मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैदानी अफसरों से कहा है कि 'आपस में सुशासन-सुशासन खेलें', प्रतिस्पर्धा होगी तो परफार्मेंस बेहतर होगा। उन्होंने कलेक्टर-पुलिस अधीक्षकों से कहा कि हर सोमवार को सुबह 11:30 बजे से बात करेंगे। इस दौरान योजनाओं और सरकार की प्राथमिकताओं को छोड़कर लोगों की समस्याओं का एजेंडे होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए जनता का फीडबैक लिया जाएगा, जिसके आधार पर बात होगी। वैक्सीन लगवाने के बाद तुलसी सिलावट राहुल पर बरसे मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने बुधवार को इंदौर में कोरोना का टीका लगवाया। टीका उन्हें MY हॉस्पिटल में लगाया गया। मंत्री तुलसी सिलावट ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना टीका से घबराए नहीं। उन्होंने हर वरिष्ठ नागरिक को टीका जरूर लगवाने की अपील की है । तुलसी सिलावट ने राहुल गांधी के दिए हुए बयान पर भी कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जब कांग्रेस में थे, उस समय राहुल गांधी को सिंधिया जी की याद नहीं आई। अब क्यों आ रही है। उस समय उनका सम्मान करना था। MP में निकाय चुनाव जून-जुलाई में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने कहा है, आयोग पंचायत चुनाव कराने के लिए तैयार है, लेकिन बहुत सी कार्यवाही शासन स्तर पर लंबित है। यह कार्यवाही आगामी 15 से 20 दिन में पूरी होने पर ही पंचायत निर्वाचन करवाने पर विचार किया जा सकता है। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो पहले नगरीय निकायों के निर्वाचन कराए जाएंगेे भिंड में एक घर से उठी दो अर्थी शहर के हरवंश की खोड़ इलाके से कांवर भरने गए गए चाचा भतीजे की उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के श्रृंगी रामपुर में गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई थी। मृतक के शवों को बुधवार की सुबह लाया गया। मृतक चाचा भतीजे का शव देखकर पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। एक ही परिवार से दो अर्थी उठती देख हर किसी की आंखों से आंसू छलक उठे। शादी से पहले युवती से किया वादा धर्म परिवर्तन नहीं कराएगा इंदौर की एक युवती से हैदराबाद के युवक ने दुबई में शादी की। शादी से पहले उसने युवती से वादा किया कि धर्म परिवर्तन नहीं कराएगा। लेकिन बाद में उसे धर्म बदलने के लिए प्रताड़ित करने लगा। युवती अपनी बेटी के साथ इंदौर लौट आई। पति ने यहां भी परेशान करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने पति के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। ड्रग्स सम्राट के खुलेंगे राज MD ड्रग्स रैकेट में पकड़ाए मुंबई के इवेंट मैनेजर सम्राट उर्फ सार्थक याग्निक को ड्रग्स उपलब्ध करवाने वाले उसके ड्राइवर राज को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे विजय नगर पुलिस इंदौर ले आई है। सम्राट के कॉल डिटेल के आधार और अन्य सूत्रों से मुंबई का रहने वाला राज नाम युवक का नाम सामने आया था। राज आंध्र प्रदेश का रहने वाला है।