Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Mar-2021

सीएम शिवराज सिंह चैहान का इंदौर में पावरी अंदाज नजर आया, सीएम ने मंच से कहा, ये मैं हूं, ये मेरी सरकार है, ये मेरी प्रशासनिक टीम है और आप देखों भूमाफिया भाग रहे हैं। सीएम इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में कहा, मैं कहता था टाइगर अभी जिंदा है। हां, टाइगर जिंदा है और शिकार पर निकला है। शिकार हो रहा है भूमाफिया का, चिटफंड के दलालों का, नशे के कारोबारियों का, मां-बेटी- बहन की जिंदगी को बदतर बनाने वालों का। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने कहा है, आयोग पंचायत चुनाव कराने के लिए तैयार है, लेकिन बहुत सी कार्यवाही शासन स्तर पर लंबित है। यह कार्यवाही आगामी 15 से 20 दिन में पूरी होने पर ही पंचायत निर्वाचन करवाने पर विचार किया जा सकता है। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो पहले नगरीय निकायों के निर्वाचन कराए जाएंगेे। क्योंकि हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए आयोग दोनों में किसी एक चुनाव की घोषणा आयोग मार्च माह में अनिवार्य रूप से करेगा। इंदौर जिले में कोरोना के नए स्ट्रेन (यूके वायरस) के 6 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, लेकिन भोपाल में राहत की बात यह है कि यहां से पॉजिटिव मरीजों के जांच के लिए दिल्ली भेजे गए 65 रेंडम सैंपल में से सिर्फ एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यह व्यक्ति भी ऐसा था, जो कभी विदेश नहीं गया, लेकिन यूके के स्ट्रेन की जीनोम सिक्वेंसिंग में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शेष 64 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सरकारी क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनी न्यू इंडिया इंश्योरेंस के प्रदेश में 150 से अधिक मोटर इंश्योरेंस पॉलिसीधारक टीडीएस धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। इन्हें मिलने वाला 1.45 करोड़ का टीडीएस रिफंड भोपाल के बीमा सहायक राजेश सिंह ने अपने पास मौजूद 60 पेन नंबर से लिंक बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिया। आशंका है कि इन 60 में से 90 फीसदी पेन बोगस नामों से बने हैं। इंदौर प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गुरु सेवा न्यास के अस्पताल का लोकार्पण किया। भाषण में कहा कि मैं सोच रहा था कि सवा साल में ही मुख्यमंत्री क्यों बन गया। अब समझ में आया कि भगवान ने मुझे न्याय दिलाने के लिए चैथी बार मुख्यमंत्री बनाया है। मुझे किसी स्वागत की जरूरत नहीं है। आपके चेहरे की मुस्कान मेरा तोहफा है। आपका सेवक हूं, आपको न्याय दिलाना मेरा कर्तव्य है। आपकी पीड़ा मुझ तक पहुंची तो भीतर से आवाज आई क्यों बैठा है शिवराज। जाओ लोगों को न्याय दिलाओ। तब मैंने साफ कह दिया माफिया मध्यप्रदेश की धरती छोड़ देना नहीं तो दस फीट गहरे तक गाड़ दूंगा। उज्जैन में महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन बाबा महाकाल के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को कम से कम डेढ़ किमी तक पैदल चलना होगा। बाबा के दर्शन में भी डेढ़ घंटे से अधिक समय लगेगा। प्रशासन ने ऐसी व्यवस्था की है कि देश के दूर दराज इलाके से महाकाल के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को निराश नहीं होना पड़े और वह आसानी से दर्शन लाभ ले सके। हालांकि डेढ़ किमी की दूरी तय करने में उन्हें कष्ट का अनुभव नहीं होगा। बीच-बीच में पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था होगी। पैर न जले इसके लिए सड़क पर कारपेट बिछा रहेगा। अशोका गार्डन इलाके में एक मैरिज ब्यूरो पर मैचिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। पीड़ित मनोज श्रीवास्ताव का आरोप है कि उससे 11 हजार रुपए लेकर मैरिज ब्यूरो ने फोटो किसी लड़की का दिखाया और किसी दूसरी लड़की से मिला दिया। खास बात तो यह है कि पीड़ित ने लड़की पसंद नहीं आने पर दूसरा रिश्ता तय कराने को बोला तो उसे मैरिज ब्यूरो ने वकील के माध्यम से महिलाओं को परेशान करने का नोटिस भिजवा दिया। इसके बाद पीड़ित ने भी अशोका गार्डन पुलिस को शिकायत दे दी। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने मंडल की परीक्षाओं के लिए फाइनली आज मंगलवार ब्लू प्रिंट जारी कर दिया। यह ब्लू प्रिंट जारी करने के पहले इसे तीन बार बदला गया। हाई सेकेंडरी परीक्षा 2021 के विषय अंग्रेजी विशिष्ट के ब्लू प्रिंट में फिक्शन एवं ड्रामा यथावत रखा गया है। नए ब्लू प्रिंट को माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जा रहा है। राज्यसभा में भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राहुल को जितनी चिंता अब है, काश उतनी चिंता तब की होती, जब मैं कांग्रेस में था। इससे ज्यादा मुझे कुछ नहीं कहना। इससे पहले मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि कांग्रेस को समझ में आ गया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सिंधिया के बिना शून्य है।