Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Mar-2021

हाई अलर्ट पर मध्यप्रदेश, आसमान से बरसेगी आफत प्रदेश में अगले दो दिनों बाद एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा. इस दौरान आंधी, तूफान चलने के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 10 से 13 मार्च तक मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश दस्तक दे सकती है. कृषि विस्तार अधिकारी परीक्षा के टॉपर वीडी के करीबी प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित कृषि विस्तार अधिकारी परीक्षा में हुए कथित घोटाले के मामले में कांग्रेस ने आज कुछ फोटोग्राफ जारी करके इसका कनेक्शन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से जोड़ने की कोशिश की है। । कांग्रेस पार्टी ने 3 तस्वीरें जारी की है। कांग्रेस ने बताया है कि बलराम त्यागी, संजय शर्मा और निवेश शर्मा, मोहन शर्मा, कृषि विस्तार अधिकारी परीक्षा में टॉपर है और विष्णु दत्त शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। दिग्विजय का शिवराज पर पलटवार मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पलटवार किया है.लव जिहाद बिल पास होने पर उन्होंने कहा जहां बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है. गैस-पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, इन परिस्थितियों में सरकार को लव जिहाद की पड़ी हुई है. छात्रा ने पुल से नदी में लगा दी छलांग रीवा जिले में स्कूल के लिए निकली 11वीं की छात्रा ने पुल से नदी में छलांग लगा दी। नदी में नहा रहे युवकों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दौरान लोगों ने उसे बचाते हुए का वीडियो बना लिया। मामला घरेलू विवाद का है। छात्रा ने अपने भाई पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। भोपाल में पदस्थ DSP ने की खुदकुशी भोपाल में पदस्थ एक DSP ने खुदकुशी कर ली है। उनका शव सोमवार शाम धार जिले के गांव रेबडदा में स्थित पुश्तैनी मकान में फंदे पर लटका मिला। शाम को जब वह घर से बाहर नहीं निकले, तो पड़ोसी घर पहुंचे। इसके बाद घटना का पता चला। बताया जाता कि वह लंबे समय से तनाव में थे। उपकरणों की खरीद पर अब सिर्फ 1% टैक्स MP में कृषि उपकरणों की खरीद पर अब सिर्फ 1% टैक्स लगेगा। यह अभी 10 प्रतिशत तक लगता था। इससे किसानों को अधिकतम ढाई लाख रुपए तक का फायदा होगा। CM शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। कश्मीर सरकार का रोड शो कोरोना महामारी की मार से मंदी से बुरी तरह जूझ रहे कश्मीर के पर्यटन को उबारने जम्मू कश्मीर सरकार ने बेहद सकारात्मक पहल की है. विभाग की ओर से घाटी में सैरसपाटे को प्रोत्साहित करने के मकसद से मध्यप्रदेश की औद्योगिक नगरी इंदौर में रोड शो किया. विभाग की ओर से सैरसपाटे पर घाटी जाने वालों को कई आकर्षक आफर दिए जा रहे है। सीधी के बाद सतना में एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त सीधी में बस दुर्घटना के अभी महीना भर भी नहीं हुए थे कि अब सतना में एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रीवा से नागपुर जा रही इस बस में सवार दो लोगों की मौत हो गई जिसमें यूपी के कौशांबी जिले के निवासी यात्री छोटेलाल पंचम भी रहे। इस हादसे में36 लोग घायल हो गए। 12 मार्च को सभी विधानसभा क्षेत्रों में नगरोदय कार्यक्रम प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव से पहले सरकार लाखों हितग्राहियों को सीधे लाभांवित करेगी। 12 मार्च को सभी विधानसभा क्षेत्रों में नगरोदय कार्यक्रम होंगे। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के खातों में पहली और दूसरी किस्त के 1,600 करोड़ रुपये जमा कराए जाएंगे। वहीं, 80 हजार पथ विक्रेताओं को भी दस-दस हजार रुपये की ऋण राशि दिलाई जाएगी।