Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Mar-2021

इंदौर में रविवार को लोगों की जान उस समय आफत में आ गई जब जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सिटी बस सेवा के उद्घाटन के दौरान मंत्री जी को न जाने क्या सूझी, उन्होंने ड्राइवर को सीट से उठाया औऱ खुद उस पर बैठ गए. उन्होंने बस स्टार्ट की और चलाना शुरू कर दिया. इस दौरान भारी भीड़ बस के दोनों ओर खड़ी हुई थी. इस दौरान एक मौका तो ऐसा आया कि मंत्री जी ब्रेक लगाना ही भूल गए. समर्थको के कहने पर उन्होंने ब्रेक लगाया. हालांकि, कुछ दूर बस चलाने के बाद मंत्री जी बस से उतर गए. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अलग ही अंदाज में नजर आए. सुबह 7 बजे उन्होंने ड्यूटी पर तैनात महिला वाहन चालक, महिला पीएसओ, महिला एसडीएम के साथ बातचीत की. इसके बाद वह सीधे भोपाल के नेहरू नगर पहुंचे और महिला सफाई कर्मियों के साथ सड़क पर झाड़ू लगाई. फिर उन्होंने महिला कर्मचारियों के साथ चाय पर चर्चा भी की. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि 'हमारी बहनें स्वच्छता की अलख जगाने से लेकर अंतरिक्ष तक अपनी सफलता का परचम फहरा रही हैं. इनके बिना यह सृष्टि नहीं चल सकती है. प्रदेश के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर से करीब पांच किलोमीटर दूर त्रिवेणी क्षेत्र में क्षिप्रा नदी में शनिवार को एक के बाद एक कई धमाके हुए. इन धमाकों में धुआं भी निकालऔर लोगों को आग दिखाई दी, जिसके बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. नदी से चमकदार रोशनी एवं पानी को उछलते कई लोगो ने देखा है. इसके बाद से वैज्ञानिक मामले की जांच में जुट गये गए हैं. जिले के इतिहास में रविवार का दिन खास उपलब्धि के लिए दर्ज हो गया। ऐसा पहली बार हुआ जब दमोह की धरती पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे और उन्होंने सिंगौरगढ़ के किले के संरक्षण कार्य के शिलान्यास और राज्य स्तरीय जनजातीय सम्मेलन में भाग लिया। उन्हाेंने मंच से कहा कि दमोह पहले कभी नहीं आया। बुंदेलखंड में वर्ष 2017 के झलकारी बाई के कार्यक्रम में शामिल हुआ था। सिंग्रामपुर पहुंचे राष्ट्रपति ने पर्यटन की संभावनाओं के विस्तार के उद्देश्य से सिंगौरगढ़ किले के संरक्षण कार्य का शिलान्यास किया। आदिवासी क्षेत्र बहुल्य इस जिला इन दिनों पुलिस के कामों को लेकर चर्चा में है। यहां एसपी, एएसपी, एसडीओपी, टीआई, आरआई और चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी भी महिला अफसर संभाल रही हैं। सभी में आपसी सामंजस्य ऐसा है कि पुरुषों से कोई पीछे नहीं। गुम हुई 89 फीसदी बालिकाओं को जनवरी महीने में ढूंढ निकाला। भोपाल और इंदौर के साथ मध्यप्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए रविवार रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान प्रदेश भर में नए केसों को लेकर चर्चा की गई। नए केस के बढ़ने के कारणों के बारे में अधिकारियों से जानकारी हासिल की। हालांकि बैठक के बाद भी अभी नाइट कर्फ्यू लगाने जैसा निर्णय नहीं लिया गया। अब तक ऐतिहासिक नगरी चंदेरी व मुंगावली के नाम से पहचाने जाने वाले अशोकनगर की पहचान अब जल्द सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा के रूप में होने लगेगी। आने वाले 8-10 माह में तुलसी सरोवर पार्क के पास 100 टन वजनी 108 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा स्थापित हो जाएगी। जो मप्र की पहली इतनी बड़ी हनुमान प्रतिमा रहेगी। यदि आपने अपने प्लॉट पर निर्धारित एफएआर (फ्लोर एरिया रेशो) से 20 प्रतिशत अधिक निर्माण कर लिया है, तो उसे वैध कराया जा सकेगा। सरकार जल्द ही विधानसभा में लाए जा रहे एक्ट में इसका प्रावधान कर रही है। इससे कंपाउंडिंग की सीमा 10 प्रतिशत से बढ़कर 20 प्रतिशत हो जाएगी। नगरीय प्रशासन ने इसका मसौदा तैयार कर लिया है। अब तक इस संबंध में जो नियम हैं, उसके अनुसार यदि आपने 10 प्रतिशत अधिक निर्माण किया है, तो उसे वैध कराया जा सकता है। पर्यटन स्थल भेड़ाघाट को प्रकृित ने कई ऐसे उपहार सौंपे हैं जो पूरे विश्व में अद्वितीय व अनूठे हैं। यही सौगातें और विशेषताएँ उसे वर्ल्ड हैरिटेज का तमगा दिला सकती हैं। कुदरत से मिली इन धरोहरों को विश्व धरोहर घोषित करने की कवायद को लेकर वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून की टीम ने गत दिवस भेड़ाघाट और आसपास के मनोरम स्थलों का निरीक्षण भी किया। श्री गुरुजी सेवा न्यास द्वारा स्थापित माधव सृष्टि चमेली देवी मेडिकल सेंटर तैयार है। यहां हर वर्ग के वंचित व जरूरतमंद लोगों को 50 से 70 फीसदी डिस्काउंट रेट में चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी और इतने ही डिस्काउंट में पैथोलॉजी जांचें हो सकेंगी, जबकि 400 रुपए में डायलिसिस होगा। ये सभी सुविधाएं अगले 10 से 15 दिन में मिलने लगेंगी। इस मेडिकल सेंटर का लोकार्पण 9 मार्च को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान करेंगे।