Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Mar-2021

1 MP में महिलाओं और बालिकाओं के साथ 10 हजार से ज्यादा रेप केस सरकार ने विधानसभा में बताया कि पिछले 11 माह में महिलाओं और बालिकाओं के साथ रेप और अपहरण के 10,002 केस प्रदेश के विभिन्न थानों में केस दर्ज किए गए। इस अवधि में रेप की 4745 घटनाओं में 5472 आरोपियों को जेल भेजा गया, लेकिन पुलिस सिर्फ 64 आरोपियों पर ही दोष सिद्ध कर पाई। इस अवधि में अपरहण के मामलों की जानकारी भी सरकार दी है। 2 शिक्षा के लिए बनेगी टास्क फोर्स - सीएम मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा की दिशा और गति तय करने के लिए देश भर के शिक्षाविद् भोपाल में एकत्रित हुए हैं। कार्यक्रम में CM शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि कोई संस्थान अपनी मर्जी से अब कुछ भी नहीं पढ़ा सकता। शिक्षा में सुधार के लिए टास्क फोर्स बनेगी। 3 पेड़ लगाने स्कूल शिक्षा मंत्री ने खुद गड्‌ढा खोदा शिक्षा में सुधार के लिए शुरू हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक पौधा तोहफे में दिया। कार्यक्रम के बाद खुद परमार ने प्रशासन अकादमी में गैंती फावड़ा चलाकर एक गड्ढा खोदकर यह पौधा लगा दिया। इस दौरान उन्होने कहा कि पौधे की तरह बच्चों को खुद ही तैयार करना होगा, दूसरे के भरोसे नहीं छोड़ सकते 4 विधानसभा अध्यक्ष ने सुनी पत्रकारों की समस्या शुक्रवार को विधानसभा सत्र की कार्रवाई के दरमियान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम पत्रकारों से रूबरू हुए । इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से विस्तार पूर्वक चर्चा की । तो वही पत्रकारों ने भी विधानसभा अध्यक्ष के सामने सत्र की कार्यवाही के दौरान आ रही समस्याओं से उन्हें अवगत कराया । इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बयान देते हुए कहा के पत्रकारों की ओर से जो समस्याएं उनके समक्ष रखी गई है वह उनका निराकरण करने की कोशिश करेंगे । 5 भोपाल में चोरों से परेशान व्यापारी भोपाल में चोरों से परेशान थोक व्यापारी संघ अब सुरक्षा के लिए प्राइवेट गार्ड की सुविधा लेंगे। यह गार्ड विशेष तौर पर रात के समय तैनात किए जाएंगे। इतना ही नहीं चोरों के कारण चार थाना क्षेत्रों में फैले 300 से ज्यादा थोक किराना व्यापारियों को दुकानों के ताले भी बदलने पड़े। 6 युवक कांग्रेस ने राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग से की शिकायत मध्यप्रदेश में स्कूल खुलने के बाद फीस वसूले जाने की शिकायतें आ रही हैं। अब इसी को मुद्दा बनाते हुए युवक कांग्रेस मैदान में उतर आया है। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को इस संबंध में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग में अपनी शिकायत दर्ज कराई। 7 वैध होंगी प्रदेश की सभी अवैध कॉलोनियां मध्यप्रदेश में जल्द ही कानून में संशोधन कर सभी अवैध कॉलोनियों को वैध किया जाएगा। यह घोषणा नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने शुक्रवार को विधानसभा में की। उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि पिछली सरकार में हम घोषणा के बावजूद यह नहीं कर पाए थे, इस बार जरूर करेंगे। 9 MP में बदलेगा मौसम का मिजाज मध्यप्रदेश में मार्च के पहले सप्ताह में ही लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है। दिन और रात के तापमान में कहीं-कहीं 5 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा की बढ़ोतरी रही है। हालांकि जम्मू-कश्मीर में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले चौबीस घंटे बाद मध्यप्रदेश में दिखने लगेगा।