Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Mar-2021

आपने कभी वन्य प्राणियों की शादी नहीं देखी या सुनी होगी. मध्य प्रदेश में जल्द ही एक बाघ की शादी बाघिन से होगी. वन मंत्री विजय शाह राजधानी भोपाल स्थित वन विहार नेशनल पार्क में रहने वाले टाइगर की शादी कराएंगे. गुरुवार शाम भोपाल वन विहार नेशनल पार्क में नाइट सफारी की शुरुआत के दौरान वन मंत्री ने कहा कि टाइगर की शादी कराने लिए वह बांधवगढ़ से दो बाघिन ला रहे हैं. उन्होंने कहा कि वन विहार में पूर्व में एक टाइगर घायल अवस्था मे मिला था जो कि खूंखार है. डॉक्टरों की टीम ने उसे अब ठीक कर दिया है. अब उसकी शादी कराई जाएगी. इसके लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से दो बाघिन लाई जा रही हैं. वन मंत्री ने कहा कि एमपी के वन्य प्राणी सुरक्षित रहें यही उद्देश्य है.