Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Mar-2021

खुडैल थाना क्षेत्र के जंगल में बसे मुहाड़ी गांव से 500 मीटर दूर फाल वाले कुंड में डूबने से रेनेसा कॉलेज के दो छात्रों की मौत हो गई। एक का शव पुलिस और रेस्क्यू टीम ने रात 8 बजे बरामद कर लिया था, जबकि दूसरे की तलाश जारी थी। जानकारी के अनुसार यहां 35-40 स्टूडेंट पिकनिक मनाने आए थे। ये पहाड़ से 300 मीटर नीचे कुंड में जाकर नहा रहे थे। उन्हें गहराई का अंदाजा ही नहीं था। इसी के चलते हादसा हुआ है। प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा कराई गई कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। इस परीक्षा के सभी 10 टॉपर्स के एक जैसे नंबर आए हैं और गलती भी एक ही तरह की है। यह भी पता चला कि इनका कॉलेज भी एक ही है। पीईबी ने यह परीक्षा फरवरी 11-12 फरवरी को आयोजित की गई थी। जब रिजल्ट आया तो ग्वालियर के राजकीय कृषि कॉलेज से बीएससी पास आउट 10 छात्रों के एक जैसे नंबर आ गए। आश्चर्य यह है कि कृषि विकास अधिकारी के लिए हुई परीक्षा में इन सभी ने जिन सवालों के गलत उत्तर दिए हैं, वे भी एक जैसे हैं। डबरा नगर पालिका और इंदरगढ़ नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के आरक्षण के मामले में मप्र हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने अहम आदेश दिया है। जस्टिस शील नागू और जस्टिस आनंद पाठक की डिवीजन बेंच ने 10 दिसंबर 2020 के शासन के उस नोटिफिकेशन पर अंतरिम रोक लगा दी है, जिसमें डबरा नगरपालिका और इंदरगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया था। मेट्रिमोनियल साइट रजिस्ट्रेशन कर भोपाल की युवती से ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने ऑनलाइन दोस्ती कर पीड़ित से कीमती गिफ्ट भेजने के बहाने सवा लाख रुपए से ज्यादा ठग लिए। शिकायत पर साइबर क्राइम भोपाल की टीम ने दिल्ली से नाइजीरियन युवक और असम की लड़की को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मोबाइल फोन की करीब 100 सिम और साढ़े 4 लाख रुपए से ज्यादा खातों में जमा मिले। पुलिस ने उन्हें बंटी-बबली नाम दिया है। कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 60 साल से अधिक और 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने हमीदिया अस्पताल पहुंच कर वैक्सीन लगाई। मुख्यमंत्री कोरोना वैक्सीन प्रोटोकॉल अनुसार निर्धारित समय तक वहां रुके। उसके बाद अपने निवास वापस आए। इस दौरान उनकी पत्नी साधना सिंह भी साथ थीं। मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा की दिशा और गति तय करने के लिए आज से देश भर के शिक्षाविद भोपाल में एकत्रित हो रहे हैं। यह प्रदेश के शिक्षकों को शिक्षा और छात्रों के बीच तालमेल बैठाने और पढ़ाई कराने के तरीकों के बारे में बताएंगे। दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान प्रशासन अकादमी में करेंगे। विधानसभा की पांच समितियों का गुरुवार को गठन कर दिया गया है। सबसे अहम लोक लेखा समिति में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर को सभापति बनाया गया है। जबकि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. एनपी प्रजापति सदस्य बनाए जाने से नाराज हैं। दूसरी तरफ सूत्रों का दावा है कि प्रजापति ने समिति सदस्य बनने से इंकार करते हुए इस्तीफा दे दिया है। केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स और म्युनिसिपल परफॉर्मेस इंडेक्स-2020 की रैकिंग जारी की। इंडेक्स में देश भर के 111 शहरों में भोपाल की रैकिंग 19 आई है।इंडेक्स के अनुसार प्रदेश के चार शहरों भोपाल, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर की तुलना में राजधानी एजुकेशन और हेल्थ में सबसे पीछे है। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित शहर है। वहीं, लोगों की राय में भी भोपाल सबसे बेहतरीन शहर है प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस के कारण पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं अप्रैल से नहीं लगाई जाएंगीं। छठवीं से आठवीं तक की कक्षाएं खोलने पर जल्द निर्णय लिया जाएगा। यह बात स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रबंध समिति की घोषणा कर दी है। समिति का संयोजक प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी को बनाया गया है जबकि प्रदीप त्रिपाठी सर संयोजक होंगे।लोकेंद्र पाराशर, शैलेंद्र शर्मा, रजनीश अग्रवाल, विकास बिरानी आद‍ि को सम‍ित‍ि का सदस्य बनाया गया है