भोपाल- विधानसभा में गुरुवार से बजट पर सामान्य चर्चा के दौरान विपक्ष पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने सीहोर जिले के नसरुल्लागंज मंडी में किसानों की फसलों की मनमानी दामों पर की जा रही खरीदी का मामला उठाया। जयवर्धन सिंह ने कहा कि एक और सरकार कृषि कानून ला रही है। दूसरी और प्रदेश की मंडियों की हालत खस्ता हाल होती जा रही है। जयवर्धन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र में किसान का गेहूं 1625 रुपये कुंटल बिका जबकि 1975 का एमएसपी है। उन्होंने कहा कि किसानों को गेहूं का समर्थन मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है। इस बीच पक्ष विपक्ष में तीखी नोकझोक हो गई। भाजपा विधायक बोले कि गेहूं आया ही नहीं l कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि गेहूं आ गया है शिवराज 2100 रुपये कुंटल मिटटी खरीद रहे थे गेहूं नहीं खरीद रहे।