Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Mar-2021

10 मार्च से लग सकती है आचार संहिता मध्यप्रदेश में 10 मार्च से आचार संहिता लग सकती है। इस पर निर्णय 6 मार्च को संभावित चुनाव आयुक्त बीपी सिंह की प्रदेश के सभी कलेक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद लिया जा सकता है। प्रदेश में 407 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट 3 मार्च को जारी की जा चुकी है। अब सिर्फ आचार संहिता लागू होने का निर्णय लिया जाना शेष है। कोरोना के जख्म पर नमक छिड़कने जैसा है बजट - तरुण भनोट विधानसभा में गुरुवार से अगले वित्तीय वर्ष (2021-22) के बजट पर सामान्य चर्चा शुरू हो गई है। विपक्ष की तरफ से पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा, सरकार का फाइनेंशियल मैंनेजमेंट ठीक नहीं है। सरकार ने बजट में 21 हजार करोड़ रुपए सिर्फ ब्याज पर खर्च होना बताया है। यानी हर दिन 60 करोड़ रुपए सरकार सिर्फ ब्याज चुका रही है। यदि इसे घंटे के हिसाब से देखें, तो यह ढाई करोड़ रुपए होता है। MP में 5वीं तक के स्कूल अभी नहीं खुलेंगे मध्यप्रदेश में काेरोना के केस बढ़ने की वजह से 5वीं तक के स्कूल अभी नहीं खुलेंगे। परीक्षा पहली प्राथमिकता है। मई में परीक्षा खत्म हाेने के बाद कोरोना की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद स्कूल खोलने या बंद रखने का निर्णय लिया जाएगा। ईज ऑफ लिविंग में 19 वें नंबर पर भोपाल केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स और म्यूनिसिपल परफॉर्मेस इंडेक्स-2020 की रैकिंग जारी की। ईज ऑफ लिविंग के इंडेक्स में देश भर के 111 शहरों में भोपाल की रैकिंग 19 आई है। इस इंडेक्स के अनुसार प्रदेश के चार शहरों भोपाल, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर की तुलना में राजधानी एजुकेशन और हेल्थ में सबसे पीछे है। लक्ष्मण को सिलावट पर विश्वास नहीं सरकार का दावा है कि मध्यप्रदेश में माफियाओं के खिलाफ तेजी से अभियान चलाया जा रहा है लेकिन कांग्रेस ने बजट सत्र के दौरान गुरुवार को सदन में आरोप लगाया कि रेत माफियाओं को सरकार का संरक्षण है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर द्वारा वन विभाग से JCB मशीन छुड़वाने का मामला भी कांग्रेस ने सदन में उठाया, हालांकि इसका जवाब खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह नहीं दे सके। MP में शिक्षकों पर एक और प्रयोग मध्यप्रदेश की स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए एक बार फिर शिक्षकों पर प्रयोग किया जा रहा है। अब शिक्षकों के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला भोपाल की प्रशासन अकादमी में 5 और 6 मार्च को होगी। इस बार अंतर सिर्फ इतना है कि शिक्षकों की क्लास भोपाल में ही लगेगी और उसमें देशभर से शिक्षक आएंगे। लगातार दूसरे दिन भी नए मामले 400 पार मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन नए मामले 400 के पार आए है। वहीं भोपाल में भी संक्रमितों की संख्या पांच दिन बाद 100 पार पहुंच गई है। बैतूल में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। CM शिवराज और पत्नी साधना सिंह ने लगवाई कोरोना वैक्सीन .कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के तीसरे चरण में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) और उनकी पत्नी साधना सिंह ने भोपाल में वैक्सीन लगवाई.उन्होंने शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया में टीका लगवाया. बाद में उन्होंने वैक्सिनेशन करने वाले स्टाफ के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाया 25 हजार श्रद्धालुओं को ही होंगे महाकाल के दर्शन महाकाल (Mahakal) के भक्तों को ये खबर निराश कर सकती है.इस बार शिवरात्रि पर सिर्फ 25 हजार श्रद्धालुओं को ही मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश दिया जाएगा.इन श्रद्धालुओं को भी एडवांस बुकिंग कराना होगी.कोरोना संक्रमण (Corona) को देखते हुए महाकाल मंदिर समिति ने ये फैसला किया है. ऑनलाइन एडवांस बुकिंग कल शुक्रवार से शुरू हो रही है. महामंडलेश्‍वर ने राहुल गांधी को बताया मंदबुद्धि स्टेशन की नाम पट्टिका पर आपत्ति के बाद गुरुवार को राहुल-प्रियंका गांधी (Rahul priyanka gandhi) को लेकर आपत्तिजनक टिप्‍पणी की गई है. आवाहन अखाड़े के संत महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने राहुल गांधी को मंदबुद्धि कहते हुए ब्राह्मी पीने की सलाह दे डाली. आचार्य शेखर ने राहुल को उज्जैन आने का न्‍योता भी दिया है.