प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार बनाने के लिए मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा रोड मेप तैयार किया गया है तो वही उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के तहत उनके विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आत्मनिर्भर मध्य के सपने को साकार करने के लिए विभाग के द्वारा " एक जिला एक उत्पाद" कार्यक्रम की शुरुआत की गई है ...इससे जिले की पहचान बढ़ेगी और जो भी व्यापारी अन्य प्रांतों से प्रदेश में आते हैं तो उन्हें पता होना चाहिए कि किस जिले में किस चीज का उत्पादन हो रहा है । इसका एक कारण यह भी है कि प्रधानमंत्री जी ने जो आह्वान किया है कि छोटे-छोटे उद्योग हैं एक जिला एक उत्पादन के तहत हर एक जिले में एक फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना हो सके । इससे 1 जिले में उत्पादन के हिसाब से फूड प्रोसेसिंग यूनिट की शुरुआत हो सकेगी ।