Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Mar-2021

मौजूदा वित्तीय वर्ष 2020-21 के समाप्त होने के ठीक 27 दिन पहले सरकार 29,979 करोड़ के 2 सप्लीमेंट्री बजट (अनुपूरक अनुमान) विधानसभा में पेश करेगी। बजट सत्र के दौरान गुरुवार 4 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा दोनों सप्लीमेंट्री बजट का उपस्थापन करेंगे। इसे पारित करने से पहले सदन में वोटिंग होगी। जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला सप्लीमेंट्री बजट (16,771 करोड़ रुपए) विधानसभा में पारित नहीं करा पाई थी। ऐसी परिस्थितियों में राज्यपाल ने सरकार को खर्चे चलाने के लिए अध्यादेश के माध्यम से मंजूरी दी थी। सिंधिया राजघराने से ताल्लुक रखने वाले दिवंगत सरदार संभाजी राव आंग्रे की पौत्री कात्यायनी ने ग्वालियर के महिला थाना में अपने पति अर्जुन काक, ससुर रिटायर्ड कर्नल अनिल काक, सास मंगेश काक पर दहेज एक्ट और धमकाने की एफआईआर दर्ज कराई है। सरदार की पौत्री का आरोप है कि पति ने दहेज में मिले एक करोड़ रुपए से अधिक के सोना, हीरे के जेवरात रख लिए। अब पिता की सन 1951 मॉडल की विंसेंट रॉल्स रॉयस कार और मुंबई में एक फ्लैट की मांग कर रहे हैं। पश्चिम मध्य रेलवे ने स्टेशनों में प्रवेश के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की सुविधा फिर से शुरू कर दी है। गुरुवार से भोपाल मंडल के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट मिलना शुरू हो जाएंगे। कोविड-19 संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए प्लेटफॉर्म पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी न हो, इसके लिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत में पांच गुना इजाफा किया गया है। मध्य प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। खासबर महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों में कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। सरकार की चिंता 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर है। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने बैठक बुलाई थी। जिसमें बताया गया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर उज्जैन के महाकाल मंदिर में अनुमान है कि इस साल 20 से 25 हजार ही श्रद्धालु पहुंचेंगे। जबकि हर साल यहां 1 लाख से अधिक भक्त आते हैं। मध्य प्रदेश में कंप्यूटर दक्षता परीक्षा (सीपीसीटी) के प्रमाणपत्र की वैधता अब 7 साल रहेगी। पहले यह 4 साल हुआ करती थी। यह निर्णय बुधवार को मंत्रालय में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा ली गई परीक्षा संचालन संबंधी समीक्षा बैठक लिया गया। प्रमाणपत्र की वैधता अवधि बढ़ने से सहायक ग्रेड तीन, स्टेनो, डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों की भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को फायदा होगा। स्कूल शिक्षा मंत्री के मुताबिक वर्तमान कोरोना काल की परिस्थितियों और परीक्षार्थियों की सहूलियत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। नगर निगम चुनाव के लिए फाइलन वोटर लिस्ट बुधवार को जारी हो गई है। जिला प्रशासन ने यह वोटर लिस्ट राजनीतिक दलों के पास भेजने की तैयारी कर ली है। इस बार नगरीय निकाय चुनाव में नई नगर सरकार तय करने के लिए 18 लाख 56 हजार 648 वोटर्स वोट डालेंगे। इनमें 9 लाख 64 हजार 402 पुरुष, 8 लाख 92 हजार 51 महिला और अन्य में 195 मतदाता शामिल हैं। कम्प्यूटर बाबा के दखल वाले एरोड्रम क्षेत्र के अंबिकापुरी स्थित दक्षिण कालीपीठ मंदिर का संचालन व व्यवस्था अब प्रशासन देखेगा। कम्प्यूटर बाबा पर प्रशासन की कार्रवाई के चार महीने बाद कलेक्टर द्वारा इस संबंध में धारा-144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। आदेश का उल्लंघन करने पर धारा-188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। आदेश के अनुसार मंदिर में इस समिति के संबंध में निर्णय का सर्वाधिकार अध्यक्ष के पास सुरक्षित रहेगा। इसमें मंदिर में पुजारी की नियुक्ति का निर्णय व व्यवस्था से जुड़े किसी भी निर्णय में अंतिम निर्णय अध्यक्ष का रहेगा। टीकमगढ़ से 5 किलोमीटर दूर सागर मार्ग पर पपौराजी जैन तीर्थ है। यहां रथ आकार और कमल आकार सहित कई प्रकार के सुंदर मंदिर बने हुए हैं। यह मंदिर करीब 900 साल पुराना है। 50 एकड़ में फैला है। 109 जिनालय, 1016 प्रतिमाएं और 41 फीट ऊंचा भगवान आदिनाथ की प्रतिमा है। मंदिर में 5 से 10 मार्च तक पंचकल्याणक एवं रथोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सन् 1950 से लेकर अभी तक का यह चैथा पंचकल्याणक एवं रथोत्सव है। पहली बार पपौराजी मंदिर में जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों में से 22 वें तीर्थकर भगवान नेमिनाथ का पंचकल्याणक होगा। तीन हजार करोड़ से ज्यादा की जमीनों पर कब्जा करने वाले फरार इनामी भूमाफिया सुरेंद्र संघवी, उसके बेटे प्रतीक संघवी सहित छह आपराधिक केस में आरोपी बने फरार 13 भूमाफियाओं का पुलिस ने कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी करवा लिया है। एक भूमाफिया दिलीप जैन के पिता का नाम न होने से उसका वारंट जारी नहीं करवाया गया है, क्योंकि गलत नाम से वारंट जारी होने पर उसे कोर्ट में फायदा मिल सकता है। वन विहार नेशनल पार्क में गुरुवार से नाइट सफारी की शुरुआत होगी। 13 किमी के ट्रैक पर सैलानियों को 50 मिनट की सैर कराई जाएगी। इसमें पर्यटक सफारी के लिए गेट नंबर दो से होते हुए फ्री रेंज में घूम रहे शाकाहारी वन्य प्राणियों को देखते हुए गेट नंबर एक तक पहुंचेंगे। उसके बाद 4 किमी का रास्ता पार करते हुए डिस्प्ले बाड़ों के सामने से होते हुए गेट नंबर दो तक पहुंचेंगे।