Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Mar-2021

1 फिर महंगी हुई रसोई गैस सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें एक बार फिर बढ़ा दी है। इस बार 14.2 किग्रा के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 25 रुपए बढ़ाए गए हैं। ग्वालियर में इसकी कीमत 903 रुपए हो गई है। इसके साथ ही पिछले तीन महीने में घरेलू गैस की कीमत 225 रुपए बढ़ गई है। विधानसभा में बजट पेश मध्यप्रदेश सरकार का आज वर्ष 2021-22 का बजट विधानसभा में पेश किया गया.प्रदेश के वित्त मंत्री जदगीश देवड़ा ने बजट पेश किया.नये बजट में कोरोना काल प्रदेशवासियों पर कोई नया कर नहीं थोपा गया है. डिजिटल इंडिया की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए पहली बार मध्य प्रदेश विधानसभा में पेपरलेस बजट पेश किया गया. एक दिन में 336 पॉजिटिव मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना के 336 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 262102 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3865 पहुंची है। यह बजट झूठ का पुलिंदा - कमलनाथ कांग्रेस ने आज विधानसभा में पेश हुए बजट को झूठ का पुलिंदा बताया है कमलनाथ ने कहा कि बजट में इंदौर- भोपाल मेट्रो ट्रेन के लिए अपर्याप्त राशि है। उन्होंने ट्वीट में लिखा- रोजगार , MSME, प्रदेश में निवेश बढ़ाने को लेकर कोई कार्ययोजना नहीं , प्रति व्यक्ति घटी आय व विकास दर को बढ़ाने को लेकर कोई ठोस उपाय नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पुरानी योजनाओं को ही वापस शामिल कर गुमराह करने का प्रयास किया गया है। गांधी का सरनेम चुराया, लेकिन चरित्र नहीं अपनाया - विश्वास सारंग मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर कमेंट्स करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने MP के राजभवन के रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि नेहरू ने गांधी का सरनेम चुराया, लेकिन उनके आर्दशों को नहीं अपनाया। इतिहास का सबसे काला बजट - जीतू पटवारी पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने विधानसभा में पेश हुए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज पेश हुआ बजट मध्यप्रदेश की स्थापना के बाद आएं सभी बजट में से सबसे काला बजट है । उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने करीब 80 हजार करोड़ के घाटे का बजट पेश कर यह बता दिया है कि प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था कितनी चरमरा गई है..। भाजपा सांसद का निधन खंडवा से भाजपा के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है, वे पिछले कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित थे। लेकिन, उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद उनकी हालत बिगड़ गई थी। चौहान मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे हैं। कांग्रेस ने क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं को बांटा पेट्रोल पेट्रोल डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव मनोज शुक्ला ने नरेला विधानसभा की रतन कॉलोनी में प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन करवाया जिसके विजेताओं को पांच लीटर पेट्रोल पुरस्कार के रूप में दिया गया। बीजेपी ने दिए मंदिर पॉलिटक्स के संकेत निकाय चुनाव को लेकर महत्त्वपूर्ण बैठक करने से पहले बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने भोपाल में कर्फ्यू वाली माता के मंदिर में जाकर मत्था टेका. मुरलीधर राव पुराने भोपाल के इलाके में कर्फ्यू वाली माता के मंदिर पहुंचे और वहां पर आरती करने के साथ-साथ माता के मंदिर में माथा टेका. नगरीय निकाय चुनाव के लिए BJP ने फिर बदली रणनीति इंदौर पहुंचे नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति के संयोजक उमाशंकर गुप्ता ने कहा टिकट को लेकर पार्टी ने कोई क्राइटेरिया तय नहीं किया है. सिर्फ जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा. BJP ने नगर पालिका चुनाव के लिए प्रभारियों को सौंपी ज़िम्मेदारी नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी की टीम मैदान में उतरने के लिए तैयार है.प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा ने नगर पालिका चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त कर उन्हें जिम्मेदारी सौंप दी है. मध्य प्रदेश में पिछले तीन वर्षों में 93 बाघों की हुई मौत ‘टाइगर स्टेट’ का दर्जा प्राप्त मध्य प्रदेश में पिछले तीन वर्षों में 93 बाघों के मौत हुई है. प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने सोमवार को कांग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार द्वारा विधानसभा में उठाये गये प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी. दिग्विजय सिंह बने तमिलनाडु और पुडुचेरी प्रभारी कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को तमिलनाडु और पुडुचेरी विधानसभा चुनावों के लिए चयन समिति का अध्यक्ष बनाया है।