Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Mar-2021

मध्यप्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद नंद कुमार सिंह चैहान का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली-एनसीआर के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली। चैहान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वे काफी लंबे समय से कोरोना की चपेट में थे। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने शोक व्यक्त किया है। सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें एक बार फिर बढ़ा दी है। इस बार 14.2 किग्रा के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 25 रुपए बढ़ाए गए हैं। ग्वालियर में इसकी कीमत 903 रुपए हो गई है। इसके साथ ही पिछले तीन महीने में घरेलू गैस की कीमत 225 रुपए बढ़ गई है। इससे पहले एक दिसंबर 2020 को घरेलू गैस की कीमत 50 रुपए बढ़ाई गई थी। गांधी और गोडसे को लेकर चल रहे विवाद पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा कि गोडसे किसी का रोल मॉडल नहीं हो सकता। अगर गांधी और गोडसे के संदर्भ में बात करें, तो भाजपा गांधी के रास्ते पर चलती है। कांग्रेस से भाजपा में आए लोगों के बारे में राव ने कहा कि इंदौर में विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग में मैंने सभी को बता दिया कि यदि कार्यकर्ताओं की शिकायत की वजह से शिप्रा में फेंक दिए गए, तो मेरे पास मत आना। आप लोगों को ही पार्टी के हिसाब से बदलना होगा। भाजपा अपनी विचारधारा से कभी समझौता नहीं करेगी। यहां कार्यकर्ता की बात सुनना पड़ेगी। फीस जमा न करने पर कोई स्कूल विद्यार्थियों को परीक्षा से वंचित नहीं कर पाएगा। विद्यार्थियों से केवल ट्यूशन फीस ही ली जाएगी। यह बात स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने विधानसभा में कही। सदन में विधायक बहादुर सिंह चैहान, तरुण भनोत, संजय शाह, पीसी शर्मा, रामेश्वर शर्मा सहित कई अन्य विधायकों ने स्कूलों की मनमानी का जिक्र किया। उधारी में 15 हजार रुपए देने वाले सूदखोर ने एक महिला से आठ हजार रुपए वसूल लिए। इसके बाद भी वह 30 हजार रुपए और मांग रहा है। आरोपी ने पीड़िता की पासबुक भी अपने पास रख ली और अब सादे कागज पर अंगूठा लगाने का दबाव बना रहा है। मना करने पर आरोपी ने पीड़िता को पासबुक देने से मना कर दिया। महिला की शिकायत पर खमरिया पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में लिया है। मप्र के जिलों से अगवा की गई पांच महिलाओं को राजस्थान में बेचा गया है। ऑपरेशन मुस्कान में पुलिस ने जब इन पांचों महिलाओं को तलाशा तो इसका खुलासा हुआ। महिलाओं के बयान के बाद छिंदवाड़ा, जबलपुर, कटनी और बालाघाट पुलिस ने पांचों मामलों में मानव दुर्व्यापार के केस दर्ज कर लिए हैं। जनवरी 2021 में मप्र पुलिस ने 2444 नाबालिग बालिकाओं को ढूंढ निकाला है। इसके लिए पुलिस ने देश के 22 राज्यों में भी दबिशें दीं और 429 नाबालिगों को तलाश लिया। अब मप्र पुलिस की महिला अपराध शाखा ने स्कूल ऑफ गुड गवर्नेंस से अनुबंध किया है। इन्हें ये पता लगाना है कि ये नाबालिग इन राज्यों में क्यों ले जाई गई थीं? पानाल कम्पाउण्ड लसूड़िया मोरी में देवास नाका इंदौर में बालाजी इण्डस्ट्रीज फैक्ट्री में अवैध रूप से नकली कत्थे का निर्माण किया जा रहा है। फैक्ट्री में खैर लकड़ी की जगह अमानक पाउडर और अन्य केमिकल अवयवों का उपयोग कर मशीनों से कत्था बनाया जा रहा है। नकली कत्थे को पैक कर महाराष्ट्र जलगांव, राजस्थान अजमेर, कटनी, जबलपुर, गुना और ग्वालियर सहित अन्य क्षेत्रों में सप्लाई किया जा रहा है। क्राइम ब्रांच इंदौर टीम को यह सूचना मुखबिर तंत्र से मिली थी सूचना के बाद क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम ने खाद्य एवं औषधि के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री पर छापामार, जहां बेहद गंदगी के माहौल में खैर की जगह केमिकल पाउडर का प्रयोग कर के मशीनों से कत्थे का निर्माण कर उसकी पैकिंग की जा रही थी। महाशिवरात्रि को महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के श्रद्धालुओं को ऑनलाइन बुकिंग कराना होगी। मंदिर के मोबाइल एप पर सात दिन पहले से बुकिंग शुरू हो जाएगी। जो श्रद्धालु प्री-बुकिंग नहीं करा पाए वे मंदिर समिति के काउंटर पर जाकर बुकिंग करा सकेंगे। सामान्य, सशुल्क व पासधारी श्रद्धालुओं को हरसिद्धि चैराहे से प्रवेश मिलेगा। पार्किंग की व्यवस्था जयसिंहपुरा रोड पर त्रिवेणी संग्रहालय के सामने होगी। वीवीआईपी, मीडिया और पुजारी प्रोटोकॉल गेट नंबर 4 से आएंगे, जाएंगे। वाणिज्यिक कर विभाग ने करदाता पर गलत ई-वे बिल के लिए टैक्स चोरी मानते हुए 11 लाख का टैक्स और 11 लाख की पेनल्टी लगाकर कुल 22 लाख की रिकवरी निकाल दी थी। हाई कोर्ट जबलपुर में चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला ने करदाता का पक्ष सुनने के बाद ई-वे बिल में पते की गलती को टैक्स चोरी की मंशा से गलत ई-वे बिल के जरिए माल परिवहन नहीं मानते हुए मामूली चूक मानकर विभाग को 18 सितंबर 2018 में जारी जीएसटी के सर्कुलर के अनुसार पेनल्टी लगाने के आदेश दिए। इसके अनुसार पेनल्टी 10 हजार रुपए ही बनती है।