लदुसा गांव में आय से अधिक संपत्ति के मामले में धुंधड़का सहकारी समिति प्रबंधक नन्द किशोर धाकड़ के घर लदुसा में लोकायुक्त की टीम सुबह छह बजे छापा मारने पहुंची। टीम को लाखों रुपए कैश के अलावा कई बेनामी संपत्ति होने की सूचना मिली है। सुबह 6 बजे से कार्रवाई लगातार चल रही है। न किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है और ही कोई घर से बाहर आ रहा है। अभी जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार टीम को लाखों रुपए कैश, 2 मंजिला आलीशान बंगला, जमीनों के दस्तावेज, 2 ट्रैक्टर, 1 प20 कार, 4 बाइक समेत लाखों रुपए की ज्वैलरी मिली है। आम चुनाव में कालेधन के इस्तेमाल पर केंद्रीय प्रत्यक्षकर बोर्ड (सीबीडीटी) में शामिल तीन आईपीएस अफसरों और एक राज्य पुलिस सेवा के अफसर को सरकार ने चार्जशीट (आरोप-पत्र) जारी की है। साथ ही पूछा है कि सीबीडीटी की अप्रेजल रिपोर्ट में जिस राशि के लेन-देन के आगे उनका नाम लिखा है, उस पर उनकी सफाई क्या है। जवाब आने के बाद सरकार विभागीय जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकती है। इन अफसरों में तीन आईपीएस में एडीजी स्तर के अधिकारी सुशोभन बैनर्जी, संजय व्ही माने और व्ही मधुकुमार हैं। राज्य पुलिस सेवा व एसपी स्तर के अधिकारी में अरुण मिश्रा का नाम है। स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार से अनबन और विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी की पांच चिट्ठियों का जवाब नहीं देने की वजह से राज्य सरकार ने शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के अध्यक्ष व 1985 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी राधेश्याम जुलानिया को हटाकर मंत्रालय में ओएसडी बना दिया। साथ ही ओएसडी के पद को राजस्व मंडल अध्यक्ष के समकक्ष घोषित किया गया। बताया जा रहा है कि ये पांच पत्र परीक्षा की तारीखों व तैयारियों को लेकर लिखे गए थे। राजधानी की 2000 हजार समेत प्रदेश की करीब 75 हजार आशा कार्यकर्ताओं को अब मातृत्व अवकाश समेत इलाज और अपनी पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी। एनएचएम की ओर से शुक्रवार को यह आदेश जारी किए गए हैं। मप्र आशा उषा सहयोगी कार्यकर्ता संगठन की प्रदेश अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव ने बताया कि आशाओं को छह महीने का मातृत्व अवकाश मिलेगा। इस दौरान 2000 रुपए इंसेंटिव दिया जाएगा। शहर के जाने-माने डॉक्टर और गांधी मेडिकल कॉलेज के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. आरके जैन की शुक्रवार को चेन्नई के एमजीएम हॉस्पिटल में लंग ट्रांसप्लांट सर्जरी हुई। उन्हें बेंगलुरु के एक ब्रेनडेड मरीज के लंग्स ट्रांसप्लांट किए गए हैं। प्रदेश में यह पहला मौका है जब कोरोना संक्रमण से फेफड़े खराब होने के कारण किसी मरीज की लंग ट्रांसप्लांट सर्जरी की गई। दरअसल, कोविड-19 संक्रमण के चलते डॉ. जैन के फेफड़े इस साल की शुरुआत में पूरी तरह से खराब हो गए थे। इसके चलते उन्हें गंभीर हालत में एयर एंबुलेंस से जनवरी के दूसरे सप्ताह में चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां लंग ट्रांसप्लांट सर्जरी नहीं होने तक उन्हें एक्मो मशीन के सपोर्ट पर रखा गया था। माधवनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी ने 4 अक्टूबर 2015 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को उसके कमरे से एक डायरी मिली थी, जिसमें लिखा था कि उसकी आत्महत्या का कारण जानने के लिए उसके मोबाइल के मैसेज देखे जाएं। पुलिस ने मोबाइल के मैसेज देखे और उसके आधार पर दो किशोर सहित मयंक सोनी व संतोष व दीपांश के खिलाफ 9 दिसंबर 2015 को प्रकरण दर्ज कर लिया था। सुनवाई के बाद सेशन कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि सुसाइड नोट लिखकर खुदकुशी करने के आधार पर किसी को सजा नहीं दी जा सकती। एक साल पहले भूमाफिया बॉबी छाबड़ा व संदीप रमानी पर धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप लगाने वाले सहकारिता विभाग ने दोनों को क्लीन चिट दे दी है। इस आधार पर पुलिस ने भी केस खत्म कर दिया है। इसका खुलासा दिग्विजय भंडारी के जिला कोर्ट में लगाए निजी परिवाद पर पेश पुलिस रिपोर्ट से हुआ है। परिवाद में बॉबी पर कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाया गया था। जवाब में भंवरकुआं पुलिस ने एसपी पश्चिम की अनुमति से किए गए खात्मे की रिपोर्ट पेश कर दी। उल्लेखनीय है, कमलनाथ सरकार में दिसंबर 2019 में बॉबी व संदीप पर उक्त केस दर्ज हुआ था। फिल्म श्रुस्तमश् के हीरो अक्षय कुमार, जी इंटरटेनमेंट के सुभाषचंद्रा, डायरेक्टर टीनू सुरेश देसाई, लेखक विपुल के रावल, फिल्म कलाकार अनंग देसाई, सिटी प्राइड सिनेमा हॉल, सिटी मॉल कटनी के मालिक सुरेश गुप्ता समेत अन्य लोगों को कटनी की अदालत ने नोटिस जारी किया है। मामला फिल्म के एक सीन में वकीलों के लिए बेशर्म शब्द इस्तेमाल किए जाने का है। कोर्ट ने सभी को 10 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है। फरियादी मनोज गुप्ता की याचिका पर नोटिस जारी किया गया है।