1 जीएसटी और पेट्रोलियम के बढ़ते दामों के विरोध स्वरूप आयोजित किये गये भारत बंद का आज शहर में अलग-अलग असर देखने को मिला। शहर के थोक कारोबारियों ने विरोघ स्वरूप अपना कारोबार बंद रख और रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। वहीं फुटकर बाजार में कारोबार रोजाना की तरह होता रहा। बंद का समर्थन करने वाले जबलपुर के संगठन मोबाइल फोन के जरिये अपने केंद्रीय संगठन से संपर्क में बने रहे और पल पल की जानकारी ली और दी जाती रही। चूंकि बंद का आहृवान व्यापारियों ने ही किया था तो पुलिस को ज्यादा कवायद नहीं करना पड़ी। शाम होते तक थोक बाजार में भी प्रतिष्ठान खुलने लगे थे। पूर्व कर्मचादी दे रहा धमकी 2 हाऊबाग व्यापारी संघ के संरक्षक और पूर्व अध्यक्ष तथा नगर के चर्चित कैटरर्स अनिल लांबा व उनके परिवार को उनका ही एक पूर्व कर्मचारी जान से मारने की धमकी दे रहा है। लांबा परिवार ने आज एक पत्रकारवार्ता में अपनी जान बचाने की गुहार लगाई। लांबा ने बताया कि उनका पूर्व कर्मचारी कपिल विश्वकर्मा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था जिसके चलते उसे काम से हटा दिया गया था। अब वहीं कर्मचारी अपने साथी वीरू सेन के साथ मिलकर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा और सात लाख रूपये मांग रहा है। कोरोना से स्वस्थ होने पर 14 व्यक्ति डिस्चार्ज. 3 कोरोना से स्वस्थ होने पर 25 फरवरी को 14 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1027 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 18 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 14 को व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 242 हो गई है और रिकवरी रेट 97.74 प्रतिशत हो गया है । कल बुधवार की शाम 6 बजे से आज गुरुवार की शाम 6 बजे तक पिछले चैबीस घण्टे के दौरान मिले 18 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 616 हो गई है । पिछले चैबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । बसें सुचारू रूप से चलती रहीं 4. परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के द्वारा एक मार्च से बस किराये में वृद्धि किये जाने के आश्वासन के बाद आज आईएसबीटी से निर्धारित रूटों पर चलने वाली सभी बसें सुचारू रूप से चलती रहीं। गौरतलब है कि बस आपरेटर्स ने आज और कल हड़ताल का आहृवान किया था पर कल रात परिवहन मंत्री की घोषणा के बाद जबलपुर सहित पूरे प्रदेश के आपरेटर्स ने हड़ताल स्थगित किये जाने का ऐलान कर दिया था इसी के चलते आज आईएसबीटी से बसों का संचालन सुचारू रूप से चलता रहा। बसों का संचालन चलते रहने से प्रशासन ने भी राहत की संास ली है। 5. वन विभाग स्थाई कर्मी संघ द्वारा सिविक सेंटर ग्राउंड में धरना प्रदर्शन किया गया वन विभाग में अस्थाई रूप से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी पर नियुक्ति के कई साल बीत जाने के बाद भी उन्हें स्थाई तौर पर नहीं लिया जाता जिसको लेकर अब जबलपुर के कर्मचारी लामबंद होकर प्रदर्शन कर रहे हैं कर्मचारियों का कहना है कि लगातार उनके द्वारा सरकार को ज्ञापन के माध्यम से अपनी व्यथा को सुनाया गया है उसके बाद भी उन्हें नियमित करने की जगह विनियमित कर दिया गया है उनकी परेशानियां बढ़ती दिख रही है अगर सरकार द्वारा उनकी 4 सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा 6. घमापुर थानान्तर्गत दिन दहाड़े घर मे घुस कर महिला से लूट को अंजाम दिया गया है। थाने से बताया गया कि बदमाश सफाईकर्मी बनकर महिला के घर पहुंचा था और बोला कि पीछे काम कर रहें अम्मा पानी पिला दो। पुसिस ने आगे बताया कि विद्या नगर स्थित जीसीएफ क्वाटर में रहने वाली महिला ममता पावले दोपहर में अपने घर मे काम कर रही थी ,,जहा घर मे महिला की दोनों बेटियां उनके साथ थी तभी पीछे के दरवाजे से अज्ञात युवक ने दरवाजा खटखटाते हुए सफाई कर्मी बताते हुए पीने का पानी मांगा जिसने अपना चेहरा गमछे से ढका हुआ था,,इसी दौरान जब महिला अनुराधा पावले पानी लेने अंदर जाने लगी तभी अज्ञात युवक ने उनके गले मे झपट्टा मारते हुए मंगलसूत्र खीच लिया। 7. विभिन्न मांगों को लेकर मध्य प्रदेश मांझी मछुआ श्रमिक संघ भोपाल के आवाहन पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सिविक सेंटर ग्राउंड पर दिया गया जिसमें बड़ी संख्या में मांझी समाज के लोग मौजूद रहे । मांझी समाज के नेताओं ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जुमलेबाजी की जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा मछुआ पंचायत की घोषणा की गई थी जो कि आज भी पूरी नहीं की गई हैं। चेन स्नेचिंग करने वाले तीन गिरफ्तार 8. कोतवाली क्षेत्र के मक्रवाहिनी मंदिर के पास 22 फरवरी को बाइक सवार बदमाशों ने 48 वर्षीय महिला की चेन छीन ली थी। सीसीटीवी में कैद बदमाशों को हनुमानताल थाने में पदस्थ सिपाहियों ने पहचान लिया। इसके बाद तीनों को कोतवाली पुलिस की मदद से दबोचा गया। आरोपियों में दो बालिग तो एक नाबालिग है। उनसे और वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। कचरा उठा नहीं रहे, टैक्स वसूलने घर-घर जा रहे 9. नगर निगम ने मार्च का माह शुरू होने से पहले अपना वसूली अभियान तेज कर दिया है। संपत्ति कर से लेकर नल और अन्य कर का भुगतान के साथ अब अब निगम का वित्त विभाग का अमला लोगों से डोर टू डोर का टैक्स वसूलने में जुटा है। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी, लोगों के घर और दुकान जाकर उनसे डोर टू डोर का कलेक्शन कर रहे हैं। इस दौरान कई लोग तो उन्हें आसानी से टैक्स दे रहे हैं, लेकिन जिन मोहल्लों और कालोनियों में डोर टू डोर की गाड़ी कचरा उठाने नहीं आ रही, वे लोग निगम के कर्मचारियों को खरीखोटी सुना रहे हैं। थर्मल बिजली उत्पादन गृहों की हालत खराब 10. बिजली उपलब्धता भले भरपूर हो लेकिन उत्पादन इकाईयों की स्थिति चिंताजनक है। थर्मल पॉवर प्लांट में सबसे ज्यादा पॉवर लोड फैक्टर (पीएलएफ) गिरता जा रहा है। औसत बिजली का उत्पादन इन प्लांटों में 40 फीसद के नीचे पहुंच रहा है। जबकि औसत 70 फीसद का मानक तय है। इसमें सबसे ज्यादा खराब स्थिति श्री सिंगाजी पॉवर प्लांट की थी। जहां उत्पादन 24 फीसद के आसपास ही रहा। कमजोर उत्पादन होने से महंगी बिजली निजी प्लांट से खरीदनी पड़ती है जिसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ता है।