गोडसे का मंदिर बनाने वाले और उसकी मूर्ति पर जल चढ़ाने वाले हिंदू महासभा के पार्षद बाबूलाल चैरसिया पर कांग्रेस उलझ गई है. पार्टी के अंदर जबरदस्त अंतर्विरोध शुरू हो गया है. कोई खुलकर कुछ नहीं कह रहा, लेकिन दबी जबान में जिसे जो संदेश देना है दे रहा है.बाबूलाल के कांग्रेस में आते ही पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने तो महात्मा गांधी ‘बापू’ से क्षमा मांग ली. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘बापू हम शर्मिंदा हैं...’ कमाल की बात ये है कि उन्होंने सोशल मीडिया के इस संदेश पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को तो टैग किया, लेकिन कमलनाथ को टैग नहीं किया. बता दें, इस मसले पर कमलनाथ की अभी कोई टिप्पणी नहीं आई है. भूमाफिया के खिलाफ प्रशासन का अभियान 6 एफआईआर से आगे नहीं बढ़ पा रहा है. 18 में से सिर्फ दो आरोपी गिरफ्त में हैं, एक की मौत हो चुकी है. शेष 15 आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं है. ऐसे में पूरा मामला गोल-गोल घूमकर वहीं आ गया है. हद यह है कि सहकारिता के अफसर जांच में मदद करने तक को तैयार नहीं हैं. एमआईजी टीआई विनोद दीक्षित के अनुसार, 18, 19 और 20 फरवरी को सहकारिता अफसरों से मौखिक मदद मांगी, लेकिन उन्होंने निरीक्षक तक नहीं भेजा. एसडीएम से गुहार का भी नतीजा नहीं निकला. रिकॉर्ड पर लाने के लिए गुरुवार को चिट्ठी लिखी, उसका भी जवाब नहीं आया. एसपी पूर्व आशुतोष बागरी के अनुसार, पुलिस फरार भूमाफियाओं की लिस्टिंग कर रही है. उनकी फाइलें खुलवाएंगे। प्रॉपर्टी जब्त करेंगे। अवैध हुई तो नष्ट भी करेंगे. तय समय के लगभग डेढ़ साल बाद अप्रैल- मई में प्रस्तावित नगरीय निकाय चुनाव एक बार फिर टाले जा सकते हैं. भाजपा संगठन में चर्चा है कि पुराने प्रदर्शन को दोहराने के हिसाब से अभी तैयारियां पूरी नहीं हुईं हैं. पार्टी का एक बड़ा वर्ग अब भी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है. लेकिन इस बार यह चुनाव दो माह से अधिक आगे नहीं बढ़ेंगे. बरसात से पहले चुनाव कराए जाएंगे. इस बार चुनाव टालने की वजह बन सकता है परीक्षा का मौसम. 2014-15 में तीन चरणों में हुए चुनाव में सभी 14 नगर निगमों पर भाजपा का कब्जा था और ज्यादातर नगरपालिका व नगर परिषद में भी भाजपा का ही बहुमत था. इस प्रदर्शन को दोहराने के लिए पार्टी को अतिरिक्त तैयारियों की जरूरत है. प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूल में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के 34 फीसदी यानी 12.11 लाख विद्यार्थियों को समग्र छात्रवृत्ति योजना के तहत तत्काल छात्रवृत्ति नहीं मिल सकेगी. इसकी वजह यह है कि गुरुवार तक इन विद्यार्थियों की प्रोफाइल अपडेट नहीं हो सकी. प्रदेश में एससी-एसटी, ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को शासन द्वारा छात्रवृत्ति दी जाती है. प्रदेशभर में ऐसे 35.77 लाख विद्यार्थियों में से 23.66 लाख की ही प्रोफाइल अपडेट हो चुकी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान शुक्रवार शाम 4रू30 बजे मंत्रालय में होने वाले वर्चुअल कार्यक्रम में वन क्लिक से विद्यार्थियों के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे. सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को घरेलू गैस के दाम फिर बढ़ा दिए हैं. प्रति सिलेंडर 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 769 रुपए से बढ़कर 794 रुपए हो गई है. वहीं, भोपाल में यह 800 रुपए का मिलेगा. बढ़े दाम 25 फरवरी से ही लागू हो गए हैं. यह बढ़ोतरी उज्जवला योजना के लाभार्थियों समेत सब्सिडी और गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर पर समान रूप से लागू होगी. फरवरी माह में यह तीसरी बढ़ोतरी है. इससे पहले 4 फरवरी को 25 रुपए और 15 फरवरी को 50 रुपए बढ़ाए गए थे. इस तरह एक महीने में ही सिलेंडर 100 रुपए महंगा हो गया है. जबकि दिसंबर के बाद से यह 150 रुपए महंगा हुआ है. मध्य प्रदेश के खंडवा की छैगांवमाखन पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. इस दुल्हन के कारनामे के बारे में आप जानेंगे तो हैरान रहे जाएंगे. यह लुटेरी दुल्हन गिरोह जरूरतमंद शादी करने वाले ग्राहक को ढूंढकर उससे विवाह कर उससे पैसे ऐंठकर फरार हो जाती थी. पुलिस ने इस लुटेरी दुल्हन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.पुलिस के अनुसार, छैगांवमाखन का एक पीड़ित सदाशिव गुर्जर ने 2 अप्रैल 2019 में केस दर्ज करवाया था, जिसमें उसने शिकायत दर्ज कराई थी कि दीपिका उर्फ दीपाली नाम की एक महिला ने 28 मार्च 2019 को उससे विवाह कर अगले ही दिन उसकी मां की बीमारी का बहाना बनाकर उससे 90 हजार रु लेकर महाराष्ट्र फरार हो गई थी. पीड़ित की शिकायत पर लगातार छैगांवमाखन पुलिस आरोपी महिला की तलाश कर रही थी. मध्य प्रदेश में अब 100 और जगहों पर गरीबों को महज 10 रुपये में खाना मिलेगा.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान आज 100 नयी रसोई का उद्घाटन करने वाले हैं. ये रसोई दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के दूसरे चरण में बनायी गयी है.सीएम दोपहर 3 बजे भोपाल के मिंटो हॉल से इन केन्द्रों का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे.इस मौके पर मुख्यमंत्री इंदौर, उज्जैन, मुरैना, धार और छतरपुर जिले के रसोई केन्द्रों पर कुछ लोगों से बात भी करेंगे.आज शुरू होने वाले ये रसोई केन्द्र 52 जिला मुख्यालयों और 6 धार्मिक नगर मैहर, ओंकारेश्वर, महेश्वर, अमरकंटक, ओरछा और चित्रकूट में संचालित खोले जा रहे हैं. कार्यक्रम को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह और नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया भी संबोधित करेंगे. इंदौर शहर पर महंगाई की जबरदस्त मार पड़ रही है. सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस के दाम फिर बढ़ा दिए हैं. इस हिसाब से प्रति सिलेंडर 25 रुपए महंगा हो गया है. इंदौर में अब 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 822 रुपए हो गई है. दाम बढ़ाने के बाद भी सब्सिडी राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.गौरतलब है कि बढ़े दाम 25 फरवरी से ही लागू हो गए हैं. बताया जाता है कि यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों समेत सब्सिडी और गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर पर समान रूप से लागू होगी. इसी महीने में तीसरी बार इस तरह की बढ़ोतरी देखने को मिली है. दिसंबर के बाद से यह 150 रुपए महंगा हुआ है. तेल कंपनियों ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते दामों के बीच मांग की पूर्ति करने के लिए गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं. सागर जिले के खुरई से चैंकाने वाला मामला सामने आया.जहां एक किसान सैकड़ों बकरियों को लेकर थाने पहुंच गया.किसान का आरोप है कि इन बकरियों ने मेरे खेत की पूरी फसल खा ली है. एक साथ सैकड़ो बकरियों के पहुंचने से थाना परिसर में कुछ देर अफरा तफरी का माहौल बना रहा. खुरई के खजरा हरचंद गांव के किसान तरनजीत सिंह के ढाई एकड़ के खेत में लगी बटरी की फसल को बकरियों ने खा लिया .परेशान किसान तरनजीत खेत मे फसल खा रही बकरियों को हांक कर थाने ले आये. किसान तरनजीत सिंह ने बताया कि खेती की जमीन खजरा हरचंद गांव में है. जिसमें खेत के एक भाग में ढाई एकड़ में लगी बटरी की फसल को बकरियों ने खा लिय. जिसकी किसान ने खुरई के शहरीये थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस ने किसान की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पन्ना में सुबह वन विभाग, पन्ना टाइगर रिजर्व, राजस्व और पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त रूप से अवैध सागौन तस्करों पर छापे मार कार्यवाही की गई है. इस वजह से सागौन तस्करों में हड़कंप मच गया. बतादे कि पन्ना जिले के पन्ना टाइगर रिजर्व, उत्तर वन मंडल और दक्षिण वन मंडल अंतर्गत लगातार अवैध लकड़ी तस्करों के द्वारा बेशकीमती सागौन की लकड़ियां काटकर जंगलों का सफाया किया जा रहा था.. कुछ दिन पूर्व ही अवैध सागौन तस्करों के द्वारा वन विभाग के तीन कर्मचारियों पर भी जानलेवा हमला किया गया था...आज संयुक्त रुप से टीम के द्वारा सागौन तस्करों के घरों और दुकानों में जाकर छापामार कार्यवाही की गई... इसमें कई ट्रक सागौन की लकड़ियां और जंगली जानवरों की हड्डियां भी जप्त की गई हैं..