Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Feb-2021

भारत में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हुई है। लेकिन अगर इन सड़कों का समय समय पर मरम्मत होती रहे तो ही यह आरामदायक होती है नहीं तो कच्ची पगडंडी से भी ज्यादा खराब हो जाती है। इसी कड़ी में अगर बात करे तो इंदौर भोपाल हाईवे डोड़ी से करमनखेडी तक लगभग 11 किलोमीटर की लंबाई की सड़क को ठेकेदार ने बारिश पूर्व करमनखेडी से अरनिया गाजी के करीब तक डामरीकरण किया गया था लेकिन अरनियागाजी से डोड़ी तक सड़क गड्डो में तब्दील हो गई है आए तीन राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पता ही नही चलता की सड़क में गड्डा है कि गड्डे में सड़क है। सवाल यह उठता है कि अरनियागाजी से डोड़ी तक का कार्य किस कारण से नहीं हुआ है। अब यह तो प्रशासन और ठेकेदार ही जाने की यह कार्य धरातल पर तो हुआ नहीं है क्या पता कागजात में यह डामरीकरण हो गया हो ? खेर जो भी हो जिला प्रशासन इस मामले को जरूर संज्ञान में लेगा।