नर्मदा जयंती पर देर शाम होशंगाबाद पहुंचे सीएम शिवराजसिंह चैहान ने कहा कि होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम कराया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेंगे। माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। रेत के डंपरों पर जुर्माना नहीं, अब राजसात करके नीलाम कराएंगे। इस दौरान एक बार फिर नर्मदा में मिल रहे गंदे नाले को लेकर हर साल की तरह घोषणा कर दी गई। यहां शिवराजसिंह ने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए जमीन नहीं मिल रही हो, तो अधिग्रहण कर लो। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेशभर में शनिवार को आधे दिन का बंद का आह्वान किया है। बंद सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। कांग्रेस ने बंद के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बंद में लोगों से शामिल होने की अपील की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी शासकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों, पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी समेत व्यावसायिक वाहन ट्रक, बस, टैक्सी ऑटो रिक्शा संचालकों में बंद में शामिल होने का आग्रह किया है। भारतीय शूटर मनु भाकर ने दिल्ली एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। मनु के अनुसार सभी जरूरी पेपर होने के बावजूद उन्हें भोपाल जाने वाली फ्लाइट में बैठने से रोका गया। हथियार साथ रखने की वजह से उनसे एयरपोर्ट के अधिकारियों ने 10,200 रूपए जुर्माना के रूप में मांगे। दरअसल ओलिंपिक कोटा जीत चुकीं मनु मप्र शूटिंग एकेडमी में ट्रेनिंग के भोपाल के लिए आ रही थीं। प्रदेश में इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों में आ रही कमी की वजह से कॉलेज संचालक फिर से अपने यहां की करीब 10 प्रतिशत सीटें सरेंडर करने की तैयारी में हैं। 2010-11 में इंजीनियरिंग कॉलेजों की सीटें एक लाख से ज्यादा होती थीं। इनमें हर साल दाखिले भी 70-75 हजार के आसपास हो जाते थे, लेकिन वर्तमान में इंजीनियरिंग की सीटें 40 फीसदी तक कम हो गई है। बिजली कंपनियों का 13726 करोड़ रुपए बकाया है, जिसमें सरकारी विभागों को 1500 करोड़ रुपए देना है। सरकार ने बकाया भुगतान के बारे में कड़े कदम उठाए हैं। यह बात सामने आई है कि विभागों के पास राशि उपलब्ध होने के बावजूद समय पर बिलों का भुगतान नहीं किया गया, जिससे सरचार्ज की राशि का भुगतान करना पड़ रहा है। अकेले सरकारी विभागों को ही 3 करोड़ रुपए हर महीने सरचार्ज देना पढ़ रहा है। राज्य सरकार ने आवासीय विद्यालय और हॉस्टल खोलने की अनुमति दे दी है। यहां सिर्फ कक्षा 10वीं व 12 वीं के स्टूडेंट रहकर ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। इस संबंध में कुछ शर्तों के साथ शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को देर शाम आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि बोर्डिंग स्कूल (आवासीय विद्यालय) और हॉस्टल 11 माह से बंद हैं, जबकि सरकार ने प्राइमरी और मिडिल स्कूल खोलने की अनुमति अभी तक विचार नहीं किया है। कलेक्टर आशीष भार्गव व एसपी आलोक कुमार सिंह के निर्देशन में पर्यटन नगरी ओरछा परिवहन व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिए रक्षित निरीक्षक बृहस्पति कुमार के द्वारा परिवहन की बेहतर व्यवस्था एवं टैक्सी स्टैंड को सुनियोजित तरीके से से व्यवस्थित किया जा रहा है। सबसे बेहतर व्यवस्था यह हो रही है, कि जितने भी ऑटो टैक्सी चालक या बाहर वाले हैं। उनको गणेश दरवाजे पर ही टैक्सी के माध्यम से ही छोड़ा जाएगा और गणेश दरवाजे से आगे के लिए ई-रिक्शा को जाने कि केवल अनुमति होगी। जिससे ट्रैफिक व्यवस्था भी अच्छी रहेगी और में प्रदूषण भी कम होगा। नगर निगम परिषद के अगले चुनाव में पिछली परिषद के 80 फीसदी चेहरे बदलना तय है। यदि पिछली परिषद के 10 एमआईसी सदस्यों की बात करें तो 10 में से 4 कृृष्णमोहन सोनी, आशादेवी जैन, मंजूश्री बारकिया और सुरेंद्र बाडिका का चुनाव नहीं लड़ना तय है। वार्ड आरक्षण के कारण मनोज चैबे बाहर हो गए हैं। भाजपा संगठन के क्राइटेरिया के हिसाब से महेश मकवाना के टिकट पर भी संदेह है। लोगों ने मान लिया है कि कोरोना खत्म हो गया है। कुछ दिनों से देखने में आ रहा है कि लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर और हाथ धोने जैसे प्रोटोकॉल का पालन करना ही छोड़ दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि अभी कोरोना का संक्रमण बरकरार है। अगले 6 महीने सावधानी जरूरी है, वर्ना दोबारा लॉकडाउन जैसे हालात बन सकते हैं। शहर में हर साल लाखों पौधे रोपे जाते हैं, लेकिन इनमें से कितने जीवित और कितने नष्ट हो गए, इसका कम ही पता चल पाता है। हाल ही में एप्को ने राजधानी परियोजना प्रशासन द्वारा शहर में बीते 5 साल में लगाए गए पौधों का थर्ड पार्टी ऑडिट किया। इसमें पता चला कि सीपीए के तरीकों से न केवल 90ः पौधे सुरक्षित हैं, बल्कि यह ट्रैफिक संचालन और दुर्घटनाएं रोकने में भी सहायक साबित हो रहे हैं।