Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Feb-2021

मध्यप्रदेश के मुख्यमत्री शिवराजसिंह चौहान माफियाओं और भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और सख्ती बरतने की हिदायत दी हैं लेकिन इसके बावजूद मुख्यमंत्री के गढ़ में ही वन विभाग के अधिकारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे खुलेआम रिश्वत लेने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला लाड़कुई वन विभाग के डिप्टी रेंजर एम.एल दोहरे का रिश्वास लेते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वन विभाग के डिप्टी एक फर्निचर के दुकानदार से पैसे लेते स्पष्ट रूप से दिख रहे है। वही जब जिम्मेदार अधिकारियों से इस मामले में बात की गई तो उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से मेरे संज्ञान में जानकारी आई है जांच कर दोषी वनकर्मी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएंगी। जबकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है।पूरा मामला सीहोर जिले के नसरुल्लागंज तहसील का है। जहां वन परिक्षेत्र लाड़कुई में पदस्थ डिप्टी रेंजर एम.एल दौहरे जो कि एक फर्नीचर के दुकानदार से सत्यापन व लेखा-जोखा के नाम पर पैसे ले रहे है। इस पूरे मामले को लेकर डिप्टी रेंजर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।