Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Feb-2021

1 मध्यप्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से हल्की और मध्यम बारिश हो रही है। इसमें पूर्वी एमपी में ज्यादा बारिश हुई। वहीं, पश्चिम एमपी में मौसम साफ हो गया है। मौसम विभाग ने पूर्वी एमपी में गुरुवार तक हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक पीके शाहा ने बताया कि मध्यप्रदेश में बंगाल और अरब सागर की तरफ से नमी आ रही है। 2 सीधी बस हादसे ने कई परिवारों को गहरा जख्म दिया है। इन परिवारों को अपनों के खोने का दर्द और कभी न मिट सकने वाली टीस भी मिली है। रात में अंधेरा होने के कारण मंगलवार को सर्चिंग ऑपरेशन बंद कर दिया गया था, जिसे बुधवार सुबह 6 बजे फिर शुरू किया गया। पहले ही घंटे में दो और शव मिल गए। अब भी पांच लापता लोगों की तलाश की जा रही है। 3 महुआ लहान से बनी देसी शराब भले ही सेहत बिगाड़ दे, लेकिन भोपाल से महज 60 किमी दूर नर्मदा किनारे बसे गांवों के किसानों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है। इस क्षेत्र के किसानों ने लॉकडाउन के दौरान मूंग की फसल पर महुआ से बनी देसी शराब का छिड़काव किया तो अन्य किसानों की अपेक्षा हमारी फसल बेहतर हुई। जहां कीटनाशक के छिड़काव से नुकसान होता है तो वहीं महुआ शराब से मूंग फली बगर जाती है यानी बहुत भरी हुई होती हैं। 4 नगर निगम चुनाव के लिए मतदाता सूची में भारी गड़बड़ियां सामने आईं हैं। बैरागढ़ से लेकर कोलार, 11 मील, पटेल नगर और गांधी नगर तक यानी पूरे शहर में हर वार्ड में नए मतदाताओं के नाम सूची में नाम नहीं जुड़े हैं। इसके विपरीत कई लोगों के नाम दो से तीन बार मतदाता सूची में शामिल हैं। 2015 के नगर निगम चुनाव की मतदाता सूची को आधार बनाने का नतीजा यह है कि बरसों पहले जिन लोगों का निधन हो गया उनके नाम भी मतदाता सूची में जुड़े हुए हैं। 5 प्रदेश के अनेक स्थानों पर सोमवार की रात व मंगलवार को हल्की बारिश हुई, वहीं, कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिसके चलते फसलें भी प्रभावित हुईं हैं। बसंत पंचमी पर प्रदेश में मौसम का मिजाज भी बदल गया। मंगलवार को भोपाल समेत 22 जिलों में फुहारें पड़ीं। भोपाल, सागर, दतिया, सिवनी में ओले भी गिरे। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार यह बारिश फली वाली फसलों के लिए फायदेमंद हैं, लेकिन ओलावृष्टि से फूल वाली फसलों के लिए आंशिक नुकसान हो सकता है। 6 बैंकोें से लिए 2650 करोड़ के लोन घोटाले में फंसी जूम डेवलपर्स ग्रुप की इंदौर में स्थित 12 अचल संपत्तियों की कुर्की पर कलेक्टर कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी जूम पर यूको बैंक के बकाया 308 करोड़ 30 लाख का लोन नहीं भरने के संबंध में दी गई है। इस मामले में बैंक ने मेसर्स जूम डेवलपर्स प्रालि, विजय चैधरी, बीएल केजरीवाल, मंजरी चैधरी, ब्रिलियंट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रालि, मेग्निफिसेंट होटल्स प्रालि, सनस्टार इंफ्रास्ट्रक्चर, मेग्निफिसेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर, रजत इन्फ्रास्ट्रक्चर, मेग्निफिसेंट कंस्ट्रक्शन को पक्षकार बनाया था। 7 केंद्रीय कानून व विधि मंत्रालय ने इंदौर सहित जबलपुर, ग्वालियर के सात वकीलों के नाम हाई कोर्ट जज के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को रेफर कर दिए हैं। पिछले एक साल से यह नाम अटके थे। इधर,मप्र हाई कोर्ट से जजेस के रिटायरमेंट, ट्रांसफर और निधन के कारण संख्ता लगातार घटती जा रही थी। उस अनुपात में नए जजेस प्रिंसिपल बेंच और दोनों खंडपीठ को नहीं मिल पा रहे थे। 8 जिले के सिरसी थाना क्षेत्र में गर्भवती के कंधे पर लड़के को बिठाकर जुलूस निकाले जाने के मामले में आईजी अविनाश शर्मा के निर्देश पर एसपी राजीव कुमार शर्मा ने थाना प्रभारी सिरसी को निलंबित कर दिया है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों पर अपहरण की धारा भी बढ़ा दी गई है। महिला के भी बयान खुद एसडीओपी ने उनके घर पहुंचकर दर्ज किए। एसपी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि महिला का ससुर, जेठ, देवर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में आरोपियों की संख्या भी बढ़ सकती है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर यह पता लगा रही है, मामले में कौन-कौन शामिल हैं।