सीधी हादसा - 54 में से 47 शव निकाले गए सीधी जिले में मंगलवार सुबह 7:30 बजे बड़ा हादसा हो गया। 54 यात्रियों के साथ सतना जा रही बस 22 फीट गहरी बाणसागर नहर में गिर गई। अब तक 47 शव निकाले जा चुके हैं। माना जा रहा है कि कुछ शव बह गए हैं। रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पहले ही एक महिला, एक लड़की और उसके भाई ने सात लोगों को बचा लिया। बस का ड्राइवर खुद तैरकर बाहर आ गया, जिसे बाद में हिरासत में ले लिया गया। निकाले गए 47 शवों में से 42 की पहचान कर ली गई है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया दुख हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया। हादसे में मरने वालों के परिजनों के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने 5-5 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है। इसमें से 10-10 हजार रुपए तत्काल दिए जाएंगे। वहीं, मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से परिजनों के लिए 2 लाख और गंभीर रूप से घायलों के लिए 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। घटना हृदय विदारक है - नरोत्तम मिश्रा सीधी में हुई बस दुर्घटना को लेकर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दुख जताया है । उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि घटना हृदय विदारक है और घटनास्थल पर बचाव कार्य के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं । रेत खदान धंसने से 3 की मौत निवाड़ी के ओरछा तहसील की ग्राम पंचायत वसोवा के घटवाहा गांव में मंगलवार सुबह बेतवा नदी किनारे रेत खदान धंसने से तीन युवकों की मौत हो गई। करीब एक घंटे बाद उन्हें निकाला जा सका फिर आनन-फानन में तीनों को झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कांच में दरार आने पर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग इंदौर में इंडिगो के प्लेन के कांच में दरार आने पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यह फ्लाइट इंदौर से चेन्नई के लिए रवाना हुई थी, लेकिन कांच में दरार का पता चलने पर 22 मिनट बाद ही इसे वापस इंदौर लाया गया। विमान में 94 पैसेंजर सवार थे। सभी को दूसरे प्लेन से चेन्नई के लिए रवाना किया गया। बस चालक की पिटाई का वीडियो वायरल दमोह में बस चालक को सरेआम शहर के बीच चौराहे पर दो युवकों ने जमकर पीटा। युवक जब बस चालक की पिटाई कर रहे थे, तब बस में लोग भी बैठे थे, लेकिन किसी ने चालक को बचाने की हिम्मत नहीं की। बताया जाता है कि दोनों में बस की टाइमिंग को लेकर विवाद हुआ था। सिर पर खाली गुंडी रखकर कलेक्टर से पानी की मांगने पहुंचीं महिलाएं छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में जलसंकट गहरा गया है। अंचल के वार्ड नंबर 15 में स्थित बारह हीरा गांव में पेयजल संकट छा गया है। वार्ड की महिलाएं मंगलवार को कलेक्टोरेट में जनसुनवाई के दौरान वार्ड की महिलाएं सिर पर गुंडी रखकर पहुंचीं। इसके बाद कलेक्टर के सामने अपनी समस्या बताई। कलेक्टर सौरभ सुमन आश्वासन देकर अधिकारियों को समस्या के निराकरण के लिए निर्देश दिए। सादा पेट्रोल भी 100 रुपए के करीब मंगलवार को लगातार 8वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के भावों में बढ़त देखने को मिली। देश में सबसे महंगा पेट्रोल मध्यप्रदेश में हो गया है। प्रीमियम पेट्रोल के दाम तो 100.04 रुपए से भी आगे निकल गए हैं। जबकि सादा पेट्रोल महज तीन रुपए पीछे चल रहा है। भोपाल में पेट्रोल के दाम 97.27 रुपएप्रति लीटर पहुंच गया। कंगना को भा गई मध्यप्रदेश की खूबसूरती फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों मध्य प्रदेश में अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए आई हुई है लेकिन शूटिंग से कहीं ज्यादा कंगना का मन मध्य प्रदेश की खूबसूरती ने मोह लिया है. यही नहीं कंगना को सतपुड़ा की वादियां और एसटीआर इस कदर भाया कि उन्होंने सतपुड़ा नेशनल पार्क को हिमाचल से भी बेहतर बताया.