राज्य
रविवार को विश्व हिंदू महासंघ ने मिसरोद स्थित स्वास्थ्य केंद्र के पास एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया । जहां पुलवामा हादसे में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही विश्व हिंदू महासंघ ने सीआरपीएफ के जवानों को फूल माला पहनाकर उनका सम्मान किया । इसके साथ ही भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पमाला अर्पित की गई । और लोगों को देश भक्ति से जोड़ने के लिए संघ ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विश्व हिंदू महासंघ और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे ।