1 शीघ्र खत्म कराएं किसान आंदोलन कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने महाकाल से किसान आंदोलन को खत्म करने की प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को किसान बिल की कोई जानकारी ही नहीं है. कृषि मंत्री ने शुक्रवार रात महाकाल की शयन आरती में भी हिस्सा लिया. 2 नकुलनाथ का ज्ञान कमजोर - चौधरी चंद्रभान सिंह प्रदेश की राजनीति में रामायण के नाम पर बवाल मचा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद ने ये कहकर विवाद खड़ा कर दिया है, भगवान श्रीराम वनवास के दौरान जिले के पेंच नेशनल पार्क में कुछ साल रहे थे। इसके अलावा हनुमान जी ने लंका पर चढ़ाई की योजना जिले में स्थित जाम सांवली मंदिर में मौजूद पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर बनाई थी। इस पर भाजपा के पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह ने सांसद को आड़े हाथों लेकर उनका सामान्य ज्ञान कमजोर बताया। पूर्व मंत्री ने सांसद से माफी मांगने के लिए भी कहा है। 3 प्रदेश का पहला डायनासोर फॉसिल्स नेशनल पार्क खुला प्रदेश का पहला डायनासोर फॉसिल्स नेशनल पार्क शनिवार को मांडू महोत्सव के साथ ही पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। यहां पर डायनासोर के रहन- सहन, खानपान और उनके जीवन से जुड़ी जानकारी जानने के साथ ही पार्क में रखे डायनासोर के 24 अंडे और अन्य फॉसिल्स देखने को मिलेंगे। 4 बैतूल में कंगना का विरोध, रोकनी पड़ी शूटिंग मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में अभिनेत्री कंगना रनोट की शूटिंग के दौरान जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेसियों ने शुक्रवार को कोल हैंडलिंग प्लांट के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया और बैरिकेड तोड़ दिए। यहीं फिल्म धाकड़ की शूटिंग चल रही है। इसके बाद पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। 5 फिल्म की शूटिंग में बवाल पर नरोत्तम मिश्रा का बवाल बैतूल में अभिनेत्री कंगना रानौत की फिल्म धाकड़ की शूटिंग के दौरान प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों के विरोध प्रदर्शन औन उनपर लाठीचार्ज के मामले में गृहमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की शांति तो हम किसी को भंग नहीं करने देंगे। चाहे वो कोई भी हो। कंगना बहन एकदम निश्चिंत रहें। 6 भोपाल में प्रीमियम पेट्रोल की बिक्री बंद राजधानी के पुराने पेट्रोल पंपों पर प्रीमियम पेट्रोल की बिक्री बंद हो गई. प्रीमियम पैट्रोल का दाम सो रुपए 4 पैसे प्रति लीटर पहुंच गए. दरअसल पेट्रोल पंप की पुरानी मशीनों में 3 डिजिट के दाम डिस्प्ले ही नहीं हो पा रहे थे. जानकारी के मुताबिक, अगर सादा पेट्रोल का दाम भी 100 रुपए लीटर तक पहुंचा तो कई पेट्रोल पंप बिक्री बंद कर देंगे. 7 कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी को बताया अल्पज्ञानी भाजपा के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे और अंतिम दिन कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा के दौरान राहुल गांधी को अल्पज्ञानी बताते हुए तंज भी किया. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, राहुल गांधी को जो पर्ची पकड़ा दो, वहीं पढ़ देते हैं. कोई गलत स्लिप उनके पास पहुंच जाए, तो वे उसे भी पढ़ जाते हैं 8 बिचौलियों और दलालों से बचके रहें MLA बीजेपी का प्रशिक्षण वर्ग शनिवार को समाप्त हुआ. वर्ग में पार्टी ने विधायकों को कई टिप्स दिए. उन्हें बताया गया कि बिचौलियों और दलालों से बचके रहना है. क्योंकि ये जनता के बीच आपकी छवि खराब करते हैं. 9 नहीं मिलेगा कन्या विवाह योजना का लाभ मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार कन्या विवाह योजना में जल्द ही बड़े बदलाब करने जा रही है। सूत्रों की माने तो सरकार मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना से अब आयकरदाता और गरीबी रेखा से ऊपर वाले बाहर होंगे. इसके लिए राज्य सरकार इस योजना की पात्रता शर्तों को बदलने जा रही है. इसके साथ ही विवाह-निकाह के 9 बड़े मुहुर्त मिलने के बजाय अब दो ही मुहुर्त दिए जाएंगे. जिसमें सामूहिक विवाह-निकाह होगा 10 मंडला के लालपुर में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया मंडला जिले के मोतीनाला थाना के ग्राम लालपुर के नजदीक पुलिस व नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। इसमें एक महिला नक्सली समेत 2 नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया है। घटनास्थल से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं। मारे गए दोनों नक्सली कान्हा भोरमदेव बोड़ला कमेटी के सदस्य बताए गए हैं।