मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार कन्या विवाह योजना में जल्द ही बड़े बदलाब करने जा रही है। सूत्रों की माने तो सरकार मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना से अब आयकरदाता और गरीबी रेखा से ऊपर वाले बाहर होंगे. इसके लिए राज्य सरकार इस योजना की पात्रता शर्तों को बदलने जा रही है. इसके साथ ही विवाह-निकाह के 9 बड़े मुहुर्त मिलने के बजाय अब दो ही मुहुर्त दिए जाएंगे. जिसमें सामूहिक विवाह-निकाह होगा. सूत्रों का कहना है कि इसके लिए सामाजिक न्याय विभाग ने तैयारी कर ली है. कन्या विवाह योजना में बदलाव को लेकर कांग्रेस ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार को कन्याओं में भेद नहीं करना चाहिए. क्या कन्यापूजन के कार्यक्रम से भी इनकम टैक्स देने वाली कन्याओं के परिवार को बाहर करेंगे वही नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पहले भी योजना में आयकरदाता सम्मिलित नहीं थे.