Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Feb-2021

भोपाल में 100 रुपए के करीब पहुंचा पेट्रोल 1 भोपाल में शुक्रवार को सादा पेट्रोल 96 रुपए 6 पैसे प्रति लीटर बिका, वहीं एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल के दाम 99.73 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए। वहीं, डीजल के दाम भी 86 रुपए 46 पैसे प्रति लीटर हो गए। एक फरवरी को बजट पेश होने के बाद पेट्रोल और डीजल के भाव में छह बार बढोतरी हो गई है, इससे पेट्रोल एक रुपए 89 पैसे और डीजल के दाम दो रुपए एक पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। 2 अब भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग उठ गई है। रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का मुद्दा भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने नई दिल्ली में रेलवे संसदीय स्थाई समिति की बैठक में उठाया। उन्होंने इस संबंध में अध्यक्ष राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में यह बात रखी। प्रज्ञा ने भोपाल में हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने का प्रस्ताव समिति के समक्ष रखा। 3 मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना से अब आयकरदाता और एपीएल (गरीबी रेखा से ऊपर वाले) वर्ग बाहर होंगे। राज्य सरकार इस योजना की पात्रता शर्तों को बदलने जा रही है। अब बीपीएल और संबल योजना में पंजीकृत व्यक्ति ही इस योजना का लाभ ले पाएगा। साथ ही साल में विवाह-निकाह के 9 बड़े मुहुर्त की मिलने के बजाय अब दो ही मौके दिए जाएंगे, जिसमें सामूहिक विवाह-निकाह होगा। 33 साल बाद अब कांग्रेस विधायकों को सिखाने जा रही है कि उन्हें विधायकी कैसे करनी है। इसके लिए पार्टी जल्दी ही 96 विधायकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित होने जा रही है। पार्टी के सभी विधायक दो से तीन दिन तक एक जगह रुक सकें। इस लिहाज से प्रारंभिक तौर पर यह शिविर खजुराहो में आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है। आयोजन के लिए मांडू भी एक विकल्प है। बजट सत्र 22 तारीख से होने जा रहा है जो 26 मार्च तक चलेगा मंथन चल रहा है कि शिविर का आयोजन सत्र के बाद ही किया जाए, जिससे सभी विधायक मौजूद रह सकें। सदन में भाजपा के मुख्य सचेतक व सांसद राकेश सिंह ने शुक्रवार को सभापति से राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के तहत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि 11 फरवरी को राहुल ने सदन में असंसदीय आचरण किया। आसंदी की अनुमति लिए बिना ही उन्होंने दो मिनट का मौन रख दिया। इसकी कोई सूचना नहीं दी गयी। यह संसदीय परंपराओं और प्रतिष्ठा के खिलाफ है। कलंकित करने वाला है। उन्हें पूर्व सूचना देकर आग्रह करना था, लेकिन अहंकार के सामने कांग्रेस के इन युवराज को कुछ जरूरी नहीं लगता। अब भिंड की पुलिस चंबल के डकैतों के किस्से सुनाएगी। इसके लिए एक डाकू म्यूजियम बनाया जा रहा है। इसमें लोग देख पाएंगे अपने दौर की मशहूर बैंडिट क्वीन फूलन देवी की वह बंदूक, जिसके साथ उन्होंने सरेंडर किया था। दद्दा नाम से जाने गए मोहर सिंह की माउजर, राइफल, कारतूस और फौज की वर्दी में दिखने वाले अरविंद सिंह की एसएलआर भी यहां रखी जाएगी। इस म्यूजियम में दशकों तक बीहड़ में दहशत फैलाते रहे डाकुओं के हथियार उठाने से लेकर मुठभेड़ में ढेर होने तक की दास्तान सुनाई जाएगी। इसके अलावा उनके आतंक को खत्म करने वाले जांबाज अफसरों-जवानों की कहानी भी आप जान सकेंगे। प्रदेश में बढ़ते अपराध पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार का ये कैसा माफिया मुक्त अभियान? प्रदेश भर में रोज माफियाओं के आतंक की, गुंडागर्दी की, खुली गोलीबारी की, पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाएं सामने आ रही है? माफिया रोज सरकार को खुली चुनौती दे रहे है। सारे नारे जुमले साबित हो रहे है। कमलनाथ ने कहा कि इसलिए मैं कहता हूं कि सरकार चलाने में और मुंह चलाने में बड़ा अंतर है। बिजली बिल काउंटर पर लगने वाली भीड़ से अब लोगों को राहत मिलेगी। बिजली कर्मचारी घर-घर पहुंचकर बिल देने के साथ प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन से तुरंत बिल की राशि भी वसूल सकेंगे। शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता तो ऑनलाइन बिल जमा कर देते हैं। अब ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए भी पीओएस मशीन से भुगतान की सुविधा रहेगी। डीजीएम अंकुर मिश्रा ने बताया जोन-1 और जोन-2 में दो एटीपी मशीनें लगाई गई हैं। सर्किल के हरदा-होशंगाबाद जिले में उपभोक्ताओं से अब बिल वसूली पीओएस से होगी। बीयू ने परीक्षा को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। बीयू ने जनवरी में 10 फरवरी तक परीक्षा फार्म भरने के निर्देश दिए थे। जिसे एक दिन बाद बढ़ाकर 20 फरवरी कर दिया गया है। प्राचार्य डाॅ. ओएन चैबे ने बताया यूजी के सेमेस्टर से चल रही कक्षाओं में तीसरे और पांचवे सेमेस्टर और पीजी पहले और तीसरे सेमेस्टर के पुराने, नए प्राइवेट, रेगुलर, पूर्व छात्र और एटीकेटी की परीक्षा में शामिल होने के लिए अब छात्र सामान्य फीस के साथ 20 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।