Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Feb-2021

थोड़ी सी बाइक टच हो गई तो युवक को पुलिसकर्मियों ने जमकर पीटा 1 थोड़ी सी बाइक टच हो गई तो युवक को पुलिसकर्मियों ने जमकर पीटा सड़क पर दो पुलिसकर्मियों की बाइक से एक युवक की बाइक टच हो गई। युवक ने तत्काल ही माफी भी मांग ली लेकिन पुलिसकर्मियों ने इस युवक को रोका और जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो वायरल हो गया और इसे पुलिस की गुंडागर्दी बताया जा रहा है। 2 प्रदेश बचाने शिवराज की जगह किसी और को CM बनाओ-जीतू पटवारी मध्यप्रदेश में बीते 7 दिन से रेत माफिया के पुलिस और प्रशासन पर हमले की घटनाओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने भोपाल में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कहा कि ग्वालियर में 7 दिन पहले रेत माफिया ने गोली चलाई। थाना प्रभारी को ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ऐसे मिल रही माफिया से मुक्ति। 3 लालटेन की तरह होते हैं कार्यकर्ता-शिवराज उज्जैन में MP के भाजपा विधायकों का दो दिनी प्रशिक्षण वर्ग शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि कार्यकर्ता लालटेन की तरह होते हैं। कई बार लालटेन की कांच पर धूल जम जाती है, जिसके कारण उसका प्रकाश मंद्धम पड़ जाता है। कांच साफ करते ही प्रकाश फैलने लगता है। ठीक इसी तरह प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ताओं के विजन को साफ किया जाता है। 4 माफिया रोज सरकार को खुली चुनौती दे रहे है- कमलनाथ प्रदेश में बढ़ते अपराध पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार का ये कैसा माफिया मुक्त अभियान? प्रदेश भर में रोज माफियाओं के आतंक की, गुंडागर्दी की, खुली गोलीबारी की, पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाएं सामने आ रही है? माफिया रोज सरकार को खुली चुनौती दे रहे है। सारे नारे जुमले साबित हो रहे है। कमलनाथ ने कहा कि इसलिए मैं कहता हूं कि सरकार चलाने में और मुंह चलाने में बड़ा अंतर है। दो लाख अध्यापक संवर्ग को सातवें वेतनमान का एरियर 5 किस्तों में मिलेगा मध्यप्रदेश अध्यापक संवर्ग को मध्य प्रदेश सरकार सातवें वेतनमान का एरियर 5 किस्तों में देगी। इसकी करीब ढाई साल से मांग की जा रही थी। करीब 14 महीने का यह भुगतान प्रदेश भर के करीब सवा दो लाख अध्यापक को किया जाएगा। यह उन्हें जनवरी 2021 से 5 किस्तों में मिलेगा। यह वर्ष 2021 से वर्ष 2025 तक दिया जाएगा। इसमें एक को न्यूनतम 65 हजार और अधिकतम सवा लाख रुपए तक मिलेंगे। ग्राहक संतुष्टि में पिछड़ा राजाभोज एयरपोर्ट मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का राजाभोज एयरपोर्ट ग्राहक संतुष्टि के मामले में पांचवें पायदान से खिसककर 18वें नंबर पर पहुंच गया। इंटरनेशनल एयरपोर्ट काउंसिल की ओर से निर्धारित सर्विस क्वालिटी मापदंडों को ध्यान में रखकर साल में दो बार यह सर्वे कराया जाता है। कोर्ट ने जारी किया IAS अधिकारी का गिरफ्तारी वारंट इंदौर कोर्ट ने IAS अधिकारी ललित दाहिमा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 19 साल पुराने टैक्स घोटाले के मामले में कोर्ट ने ये गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। पांच साल तक समन को तामील नहीं करने के कारण IAS अधिकारी ललित दाहिमा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। राहुल राज का इस्तीफा राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष राहुल राज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राहुल राज ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरदार वीएम सिंह ने बिना किसी से चर्चा किए किसान आंदोलन को कमजोर करने का काम किया है। Ujjain में भावुक हुए ज्योतिरादित्य बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने आए ज्योतिरादित्य सिंधिया उज्जैन को लेकर भावुक हुए और फिर बीजेपी का गुणगान किया.मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा-उज्जैन से मेरा भावनात्मक लगाव है. ये मेरे पुरखों की राजधानी थी. यहां मंदिर और पर्यटन का विकास किया जाएगा.