Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Feb-2021

एक अर्जुन महाभारत का था जो पलक झपकते ही अपने लक्ष्य को भेदकर अपनी जीत निश्चित कर लेता था और आज का एक अर्जुन है जो एक असाध्य बीमारी से ग्रस्त होकर बिल्कुल कमजोर और लाचार हो गया है। सिहोर जिले की जावर तहसील के ग्राम अरनिया गाजी का रहने वाला अर्जुन यूं तो 24 साल का है पर सिकल सेल एनीमिया से ग्रस्त होने से 12 साल के बच्चे जैसा दिखता है। डॉ अमित माथुर की माने तो इस बीमारी में लाल रक्त की कोशिकाओं के नष्ट होने से मरीज बहुत कमजोर हो जाता है और असहनीय दर्द होता रहता है । अब अर्जुन और उसके पिता शिवराज सिंह चौहान से आस लगाए बैठे है कि शिवराज मामा अपने भांजे की मदद करें। अर्जुन के पिता का कहना है की बचपन से ही बेटे को इस बीमारी ने जकड़ लिया है अभी तक मेरी हस्ती से ज्यादा का इलाज करा चुका हूं ,अभी तक लगभग 10 से 12 लाख रूपए का इलाज खेती मेहनत ,मजदूरी , और कुछ हिस्सा जमीन का बैच कराता आया हूं । लेकिन अब उनकी हालात खराब हो गई है जिसके बाद उन्होने सीएम शिवराज से मदद की गुहार लगाई है ।